मोहल्लेवासियों ने दी मुख्यमंत्री का घेराव करने की चेतावनी
हनुमानगढ़। वार्ड में खुल रहे शराब ठेका व अहाता को बंद करवाने की मांग को लेकर टाउन के वार्ड 44 के वाशिंदों ने सोमवार को जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वार्ड 44, नगर परिषद कार्यालय के पास रहने वाले मोहल्लेवासियों ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय के पास अवैध ठेका व अहाता आवासीय क्षेत्र में खोला जा रहा है। जहां पर यह ठेका व अहाता खोला जा रहा है उसके आसपास का क्षेत्र आवासीय है। उसके दोनों तरफ मन्दिर, मस्जिद, स्कूल नजदीक हैं। सामने ही महाराणा प्रताप चौक है। Hanumangarh News
ठेका व अहाता खुलने से वहां पर हर समय शराबियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहेगा। महिलाओं व बच्चियों का वहां से आना-जाना मुश्किल हो जाएगा। मुकेश भार्गव के अनुसार उन्होंने पूर्व में इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त को लिखित शिाकयत की थी। उस पर कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने मौके पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। लेकिन रविवार रात्रि को ठेका व अहाता का निर्माण किया जा चुका है। वार्डवासियों ने ठेका व अहाता को शीघ्र बंद करवाने की मांग की। मांग पूरी न होने पर मोहल्लेवासियों ने मंगलवार को हनुमानगढ़ आ रहे मुख्यमंत्री का घेराव करने की चेतावनी दी। Hanumangarh News
तीन कापे, एक गंडासा व एक छुरा बरामद, पांच गिरफ्तार