बिजली विभाग कार्यलय के बाहर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन | Jind News
जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Jind News: जिले के मांडी कलां गांव में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। ग्रामीण लामबंद होकर बिजली निगम कार्यालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली निगम के कर्मचारियों को गांव में स्मार्ट मीटर न लगाने का मांग पत्र सौंपा।
ग्रामीण ऋषिपाल ने बताया कि बिजली निगम की टीम घरों से मीटर निकालकर खंभों पर लगाना चाहती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मीटर सही काम कर रहे हैं और बिल भी सही आ रहे हैं। ऐसे में नए मीटर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। बलजीत ने कहा गांव में पहले से ही 50 प्रतिशत से अधिक मीटर बाहरी दीवारों पर लगे हुए हैं। लाइन लॉस 25 प्रतिशत से भी कम है और 95 प्रतिशत ग्रामीण नियमित रुप से बिजली बिल जमा करते हैं। विरोध प्रदर्शन में गुलाब सिंह, दलशेर, बलजीत, राजेश, बीरेंद्र, गुरुदेव और प्रताप सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। Jind News
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें न तो जगमगा योजना चाहिए और न ही स्मार्ट मीटर। उन्होंने कहा जब गांव के लोग नहीं चाहते तो जबरदस्ती क्यों कर रहा है विभाग। इससे पहले नरवाना के बदोवाल, इस्माइलपुर और बेलरखा गांव में भी इसी तरह का विरोध हुआ था। गांव के लोगों ने एकजुट होकर किसी भी सूरत में खंभों पर मीटर का निर्णय नहीं लिया।
यह भी पढ़ें:– ठेकेदार की हत्या के मामले में महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार