चकों को ग्राम पंचायत नंदराम की ढाणी में शामिल करने का विरोध

Hanumangarh News
चकों को ग्राम पंचायत नंदराम की ढाणी में शामिल करने का विरोध

ग्रामीणों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़। राजस्व चक दो एचएमएच व दो एसएसडब्ल्यू को ग्राम पंचायत झाम्बर में ही रखे जाने की मांग को लेकर इन चकों के ग्रामीणों ने मंगलवार को झाम्बर के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत झाम्बर के जनप्रतिनिधियों के अनुसार पंचायत समिति हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत झाम्बर के राजस्व चक दो एचएमएच व दो एसएसडब्ल्यू की ग्राम पंचायत मुख्यालय से दूरी मात्र एक किलोमीटर है। Hanumangarh News

इन चकों को ग्राम पंचायत नंदराम की ढाणी में शामिल करने का प्रार्थना पत्र झाम्बर की ओर से दिया गया है। जबकि ग्राम पंचायत नंदराम की ढाणी से इन दोनों राजस्व चकों की दूरी 5-6 किलोमीटर है। ग्राम पंचायत नंदराम की ढाणी में शामिल करने से इन दोनों राजस्व चकों के वाशिंदों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने चक दो एचएमएच व दो एसएसडब्ल्यू को ग्राम पंचायत झाम्बर में ही रखे जाने की मांग की। इस मौके पर सुनीता, संदीप, रमेश, शीतला, राजकुमारी, पिंकी, माया, जगदीश, नरेश, संजय, सुखपाल, प्रकाश, विनोद, शंकर, शबनम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। Hanumangarh News

नगर परिषद की करोड़ों रुपयों की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने का आरोप