रिहायशी इलाके में कूड़ा डंप लगाने का विरोध

Garbage Dump

मोहल्लावासियों ने महामारी फैलने संबंधी अधिकारियों को सूचित किया | Garbage Dump

  • नगर कौंसिल ने विरोध होने पर पुलिस को दी सूचना

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ न्यूज)। नगर कौंसिल सुनाम की ओर से बाबा फरीद सिंह कालोनी (Garbage Dump) के नजदीक सरकारी जगह पर बनाए जा रहे कूड़े के पिट्स का मोहल्ला निवासियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। मोहल्ला निवासियों का तर्क है कि रिहायशी इलाके के समीप गंदगी के डंप बनाए जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जिससे वह किसी कीमत पर नहीं बनने देंगे। नगर कौंसिल ने लोगों के इस विरोध की पुलिस को सूचना दे दी है।

नगर कौंसिल द्वारा बनाए जा रहे है कूड़े के पिट्टस | Garbage Dump

उल्लेखनीय है कि सुनाम नगर कौंसिल ने बाबा फरीद सिंह कालोनी के नजदीक सरकारी जमीन पर बनाए जा रहे कूड़े के पिट्टस का मोहल्ला निवासियों की तरफ से विरोध किया गया। मोहल्ला निवासी हरभजन सिंह, हरदियाल सिंह, प्रदीप सिंह, नीरज बांसल ने बताया कि उनके घरों के पास नगर कौंसिल द्वारा कूड़े के पिट्टस बनाए जा रहे है, जिस कारण गंदगी व बीमारियों के फैलने के खतरे को देखते हुए उनके द्वारा नगर कौंसिल के अधिकारियों को कूड़े के डंप के निर्माण को बंद करने की गुहार लगाई। इसके बावजूद नगर कौंसिल के अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।

  • मोहल्ला निवासियों ने नगर कौंसिल की इस धक्केशाही का विरोध करते हुए
  • कहा कि वह यहां कूड़े के डंप नहीं बनने देंगे।
  • कार्य करने वाले मजदूरों ने बताया कि वह रोज की तरह आज भी कार्य कर रहे थे
  • मोहल्ला निवासियों द्वारा उन्हें कार्य करने से रोक दिया।
  • गौर हो कि कुछ समय पहले स्थानीय रोज गार्डन में भी इस तरह के पिट्ट बनाने का
  • मोहल्ला निवासियों द्वारा विरोध किया गया था व तब भी मामला पुलिस के पास पहुंच गया था।
  • स्थानीय लोगों ने मांग की कि कूड़े के डंप को लोगों के लिए परेशानी बनने से बचाया
  • जाए व इसके लिए उचित स्थान का प्रबंध किया जाए।

बेकार सामान से तैयार होगी खाद | Garbage Dump

  • इस संबंधी कार्यसाधक अफसर संजय बांसल से बात की
  • उन्होंने कहा कि यहां बनाए जा रहे पिट्ट में रसोई के बेकार समान से खाद्य तैयार की जाएगी, जो बहुत उपयोगी है।
  • उन्होंने कहा कि लोगों का विरोध करना गलत है, जिसकी सूचना पुलिस को कार्रवाई करने के लिए दी गई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।