संसद परिसर में अडानी मुद्दे पर विपक्ष का प्रदर्शन

New Delhi
New Delhi संसद परिसर में अडानी मुद्दे पर विपक्ष का प्रदर्शन

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस तथा इंडिया समूह के अन्य दलों के नेताओं ने सोमवार को संसद भवन परिसर में अडानी मामले को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार से संसद में इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा कराने की मांग की। संसद की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले विपक्षी सदस्य मकर द्वार के पास एकत्रित हुए और सरकार से इस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। इस दौरान विपक्षी सदस्य हाथों में उद्योगपति अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के कट आउट लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और ‘अडानी मोदी एक है’ के नारे लगाते हुए अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे थे।

विरोध प्रदर्शन में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ ही गठबंधन के विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए। कांग्रेस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘अडानी महाघोटाला और मणिपुर के चिंताजनक हालात पर मोदी सरकार की खामोशी को लेकर इंडिया समूह के नेताओं ने संसद परिसर में आज विरोध प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here