राष्ट्रपति चुनाव: कोविंद की काट के लिए मैदान में मीरा

Presidential, Candidate, Meira Kumar, Congress, BJP

सोनिया गांधी ने ऐलान किया विपक्ष के उम्मीदवार का ऐलान

नई दिल्ली। कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों ने वीरवार शाम को राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। बैठक में चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मीरा कुमार के नाम की घोषणा की। बीजेपी नीत एनडीए ने 20 जून को रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था। रामनाथ कोविंद दलित जाति से आते हैं। ऐसे में उनके नाम को बीजेपी के दलित कार्ड के रूप में देखा जा रहा था।

रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान करने से पहले बीजेपी ने कांग्रेस समेत दूसरे विरोधी दलों से राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन की मांग की थी। जिसका विपक्षी दलों ने ये कहते हुए विरोध किया था कि उन्हें बीजेपी ने उम्मीदवार का नाम नहीं बताया, लेकिन जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान किया तो तमाम दल हैरान रह गए। रामनाथ कोविंद कोरी जाति के दलित हैं और उत्तर प्रदेश के कानपुर से आते हैं।

वहीं दूसरी तरफ 2019 में अपनी एकजुटता दिखाने के लिए विपक्ष को उम्मीदवार उतारना मजबूरी बन गई थी। ऐसे में बीजेपी के दलित कार्ड का जवाब दलित नाम से ही दिया। विपक्ष ने अपने उम्मीदवार के तौर पर मीरा कुमार के नाम का ऐलान किया। मीरा कुमार भी दलित जाति से आती हैं और दिवंगत दलित नेता बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं। मीरा कुमार लोकसभा स्पीकर भी रह चुकी हैं, हालांकि, मीरा कुमार के नाम को लेकर तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों ने अहमति जाहिर की थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।