विधानसभा में आज भी विपक्ष का हंगामा

Assembly

कार्यवाही 15 मिनट बाद ही स्थगित

पटना 29 नवंबर (वार्ता)

बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामदलों के हंगामे के कारण आज लगातार तीसरे दिन प्रश्नोत्तरकाल नहीं हो सका और सभा की कार्यवाही 15 मिनट बाद ही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गयी। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन था। पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी थी। उसके बाद तीनों दिन विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर सदन में हंगामा जारी रखा, जिसके कारण प्रश्नोत्तरकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण नहीं हो सका।

आज भी जब सभा की कार्यवाही शुरू हुई तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जब वह सदन में अपनी बात रखने की कोशिश करते हैं तो साजिश के तहत उनके माइक को बंद कर दिया जाता है ताकि उनकी बातें कार्यवाही का हिस्सा न बन सके। इसी दौरान सत्तापक्ष के किसी सदस्य ने नेता प्रतिपक्ष को धैर्य रखने की सलाह दी जिसपर श्री यादव ने कहा कि उनमें बहुत धैर्य है लेकिन जब राज्य की जनता के साथ अन्याय होगा तो वह चुप नहीं बैठ सकते।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर अल्पावास गृह यौन शोषण मामले में सर्वोच्च न्यायालय पिछले दो दिनों से बिहार सरकार को फटकार लगा रहा है और मुख्यमंत्री मौन साधे हुए हैं। श्री यादव ने कहा कि अल्पावास गृह में यौन शोषण का मामला क्या बिहार या सदन के लिए महत्वपूर्ण नहीं है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर सदन में सब काम को रोक कर चर्चा होनी चाहिए। यह एक गंभीर मामला है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।