लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi BJP) ने विपक्षी दलों के हमला बोलते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासन में हुये विकास कार्यो से घबराया विपक्ष भले ही उनकी पार्टी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की तैयारी में जुटा है, लेकिन उनके पास नेता के रूप में कोई चेहरा ही नहीं है।
योगी ने शनिवार को एक मीडिया हाऊस द्वारा आयोजित शिखर समागम 2018 में भाग लेते हुये कहा कि प्रदेश तथा केन्द्र सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाये चलायी है। इन योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।
उन्होने कहा कि अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव विकास के नाम पर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का कोई भी विकल्प नहीं है। उन्होने कहा कि भाजपा शासन में हुये विकास कार्यो से विपक्षी दल घबरा गये है और महागठबंधन की तैयारी में जुटे है।
विपक्ष के पास कोई ऐसा चेहरा नही है जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि महागठबंधन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना नेता मानने को तैयार नहीं है। इस महागठबंधन के पास कोई नेता नहीं है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।