स्टेडियम के कई हिस्सों में पाक खिलाड़ियों की कुल 15 तस्वीरें लगी थीं
खेल डेस्क। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है। हमले के खिलाफ विरोध जताते हुए पंजाब क्रिकेट (Punjab Cricket Association removed pictures of Pak cricketers from Mohali Stadium) एसोसिएशन (पीसीए) ने आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा दी हैं। इनमें पाक प्रधानमंत्री इमरान खान, जावेद मियांदाद, शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ियों की तस्वीरें शामिल हैं। भारत-पाक के बीच इस मैदान पर आखिरी मैच 2011 वर्ल्ड कप में खेला गया था। पीसीए के साथ-साथ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने भी पाक क्रिकेटरों की तस्वीरों को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर से हटा दिया है।
भारत ने पिछली बार इस स्टेडियम में पाक को हराया था
पीसीए के कोषाध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा, “यह फैसला संघ के अधिकारियों ने लिया है। पीसीए ने देश के साथ एकजुटता दिखाने का फैसला किया। पुलवामा हमले के बाद देश में गुस्से का माहौल है। पीसीए देश से अलग नहीं है। स्टेडियम के कई हिस्सों में पाक क्रिकेटरों की 15 तस्वीरें लगी थीं।” दोनों देशों के बीच 2011 में हुए सेमीफाइनल में भारत ने पाक को 26 रन से हराया था। तब उस मैच को देखने के लिए भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पहुंचे थे। सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी भी स्टेडियम में मौजूद थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तस्वीरों के ढके जाने पर खेद जताया। पीसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान ने कहा कि खेल हमेशा से राजनीतिक तनावों को कम करने का काम करता है। हम अगले महीने आईसीसी की बैठक में इस मामले को उठाएंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।