विरोध के बावजूद नहराना में गैस पाइप लाइन डालने का काम शुरू
-
पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौके पर मौजूद
नाथूसरी चौपटा(सच कहूँ न्यूज)। खंड के गांव नहराना में गैस पाइपलाइन डालने के लिए किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने अपने खेतों से पाइपलाइन डालने आए जीएसपीएल गैस नेट लिमिटेड कंपनी के कर्मियों का विरोध किया। उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया । लेकिन खेत मालिकों के विरोध के बावजूद भी पाइप डालने का काम शुरू कर दिया गया और खेतों में खड़े पौधे भी मशीनों से उखाड़ दिए गए । खेत मालिक बंसीलाल मशीन के आगे लेट गया जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान नाथूसरी चोपटा के नायब तहसीलदार प्रदीप अहलावत को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। बीडीपीओ नाथूसरी चौपटा विवेक कुमार और थाना प्रभारी सत्यवान पुरुष और महिला पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। किसानों के भारी विरोध के बावजूद जीएसपीएल गैस नेट लिमिटेड कंपनी के कर्मियों ने पाइपलाइन डालने का काम शुरू कर दिया। इससे पहले दो बार कंपनी कर्मचारी पाइप डालने किसानों के खेतों में गए तो किसानों ने विरोध किया था।
20 लाख का चेक देने लगे तो खेत मालिकों ने लेने से किया इनकार
नहराना के किसान पूर्व सरपंच ताराचंद चूरणिया, धर्मपाल, बंसीलाल, ओमप्रकाश, ने बताया कि कि मेहसाना से बठिंडा के लिए जीएसपीएल गैस नेट लिमिटेड कंपनी द्वारा गैस पाइप लाइन डाली जा रही है । इस दौरान उनके खेतों के बीच से गैस पाइपलाइन गुजरनी है उन्होंने बताया कि करीब 1 वर्ष पहले कंपनी के कर्मचारियों ने उनके खेतों में खड़े आंवला, अमरुद, अनार, सफेदा इत्यादि के पौधे काटने के लिए मुवावजा देने की बात कही। उन्होंने उनके करीब 3000 पौधे काटे गए। जिनकी कीमत करीब 1 करोड रुपए बनती है। कंपनी के कर्मियों ने कहा कि उन्हें उनका उचित मुआवजा दिया जाएगा तथा पाइप लाइन डालने का समय आया तो कंपनी कर्मियों ने उन्हें मात्र 20 लाख का चेक थमा दिया। उन्होंने कहा कि उनका तो करीब 1 करोड़ से ज्यादा रुपए का नुकसान हुआ है। 20 लाख रुपए का चेक नहीं लेंगे।
4 घंटे चली किसानों व प्रशासनिक अधिकारियों में बातचीत
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेस शाह, कंपनी कर्मचारियों के साथ नाथूसरी चोपटा तहसील के नायब तहसीलदार प्रदीप अहलावत ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर व नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी सत्यवान पुलिस फोर्स के साथ नहराना के खेतों में पहुंचे उनके साथ महिला व पुरुष बल को तैनात किया गया । किसानों ने पुलिस बल की मौजूदगी में सरकार विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए। करीब 4 घंटे तक किसानों व प्रशासनिक अधिकारियों व कंपनी कर्मियों के बीच बातचीत चलती रही लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला करीब 2 बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार प्रदीप अहलावत के निर्देश पर कंपनी कर्मचारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी। खेत मालिक मालिक बंसीलाल मशीन के आगे लेट गया तो पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पाइप डालने के लिए खुदाई का काम शुरू कर दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।