जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सरकार द्वारा शुरू करने की घोषणा बजट 2021-22 के दौरान की गई थी। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति की जाती है। यह भर्ती शैक्षिक स्तर की रिक्तियों की गणना के बाद की जाती है। इस योजना के माध्यम से शिक्षण संस्थानों में पाठ्यक्रम समय पर पूरा किया जाएगा। इसके अलावा राजस्थान विद्या संबल योजना राजस्थान में शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार कर सकती है। इसके अलावा बेरोजगार उम्मीदवारों को रोजगार भी मिलता है। गेस्ट फैकल्टी का चयन संस्था प्रमुख तथा जिला कलेक्टर की चयन समिति द्वारा शिक्षकों की योग्यता एवं अनुभव के आधार पर सीधे किया जा सकता है।
शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए राजस्थान में प्रशिक्षित बेरोजगार एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को आदेश जारी किया है। इस आदेश के साथ समय सीमा के अनुसार 1 नवंबर को विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन तथा विद्या संबल योजना के अंतर्गत आवेदन 2 से 4 नवंबर तक किये जायेंगे। जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में डेढ़ हजार से अधिक पद रिक्त हैं। डेढ़ हजार रिक्त पद, विषयवार शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के आधार पर रोजगार मिलने की उनकी उम्मीद को पूरा करेंगे। 12 नवंबर को आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद ज्वाइनिंग के आदेश जारी किए जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।