ईपीएफओ में 31 दिसंबर तक स्वजन के ई-नामिनेशन का मौका

Hisar News
'निधि आपके निकट 2 'अभियान के तहत ईपीएफ जागरूकता कार्यक्रम 27 अक्टूबर को विद्या देवी जिंदल स्कूल में

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़े कामगार की कोविड-19 से मृत्यु होने के बाद उनके स्वजन को बीमा राशि, पेंशन और पीएफ बैलेंस को लेकर काफी दिक्कत आती थी। बहुत से मामलों में ऐसा नामिनी का नाम दर्ज नहीं होने के कारण हुआ। ऐसे में कामगार के बच्चों और माता-पिता का पता लगाना संगठन के लिए काफी मुश्किल हो गया था। इसी समस्या को दूर करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ईपीएफओ अपने सदस्यों के ई-नामिनेशन की कराने का काम शुरू किया गया है। इसके लिए 31 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है।

ई-नामिनेशन होने के बाद किसी अवांछित घटना के घटित होने पर नामिनी को सदस्य की भविष्य निधि, बीमा राशि, पेंशन सहित अन्य का लाभ प्रदान करने में कोई कठिनाई नहीं होगी। इससे सदस्य के स्वजन को भी किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम प्रशांत शर्मा ने बताया कि ई-नामिनेशन की प्रक्रिया जोरों से चल रही है। इसे लेकर उत्साह भी देखा जा रहा है। अब तक हजारों की संख्या में नामिनेशन हो चुके हैं। प्रशांत शर्मा ने बताया कि ई-नामिनेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है। इसके लिए संस्थानों को नियमित रूप से मेल, एसएमएस और वाट्सएप के जरिये सूचित किया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।