घर में गुप्त जगह छुपा रखी थी 7.760 किलो अवैध अफीम | Chittorgarh News
चित्तौड़गढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राशमी थाना पुलिस (Rashmi police station) की टीम ने थाना क्षेत्र के चित्तौड़िया गांव के एक मकान में दबिश देकर 7 किलो 760 ग्राम अवैध अफीम (illicit opium) जब्त कर आरोपी भगवान लाल जाट पुत्र भैरूलाल (51) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से मिली 1 लाख रुपये की सन्दिग्ध राशि भी जप्त की गई है। आरोपी ने अपने घर में सीढ़ी के नीचे गड्ढा खोदकर एक ड्रम में अवैध अफीम का स्टॉक कर रखा था। Chittorgarh News
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि गश्त के दौरान राशमी थानाधिकारी प्रेम सिंह को कपासन एसएचओ गजेंद्र सिंह ने सूचना दी कि उनके द्वारा डेढ़ किलो ग्राम अफीम के साथ 21 वर्षीय आरोपी रमेश चंद्र उर्फ रामेश्वर जाट को पकड़ा गया है, जिसने चित्तौड़िया निवासी भगवान लाल जाट से अफीम लाना बताया है। सूचना पर एडिशनल एसपी बुग लाल मीना व सीओ श्रवण कुमार संत के सुपरविजन में टीम गठित की गई। Chittorgarh News
एसपी दुष्यंत ने बताया कि सूचना के अनुसार एसएचओ प्रेम सिंह मय टीम द्वारा आरोपी के घर पर दबिश देकर तलाशी ली गई तो घर में बनी सीढ़ी के नीचे खाली जगह पर गड्ढा खोदकर ड्रम दबाया हुआ था, जिसने 7 किलो 700 ग्राम अफीम प्लास्टिक की थैलियों में स्टॉक कर रखी थी। इस पर आरोपी भगवान लाल जाट को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। बरामद अफीम की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए है। इस कार्रवाई में एसएचओ प्रेम सिंह, एएसआई देवी सिंह, कांस्टेबल मनोज, प्रीतम, पाबूराम, रामकिशन, रामलाल व महिला कांस्टेबल धारणा शामिल थी। Chittorgarh News
यह भी पढ़ें:– 9 करोड़ की स्मैक बरामदगी मामला: वांछित पूर्व सरपंच पकड़ा