जींद (सच कहूँ/जसविन्द्र)। जींद जिले में अफीम (Opium) की खेती करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर अफीम की खेती पकड़ी गई। पुलिस ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ ने खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की और गाँव थुआ-शामदो रोड पर एक पोल्ट्री फार्म के निकट सब्जी के बीच मेडों पर उगाई गई अफीम पकड़ी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि थुआ गांव निवासी रोशन उर्फ बसाऊ अपने खेतों में अफीम के पौधे उगाए हुए है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रोशन उर्फ बसाऊ के खेतों में छापेमारी की तो वहां रोशन ने अफीम की खेती की हुई थी। पुलिस के आने पर रोशन मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने पौधों को उखाड़ा और उसे एक कट्टे में भर दिया। पौधों का भार 49 किलो 300 ग्राम मिला।
जांच अधिकारी एसआई कमल सिंह ने कहा कि पुलिस ने डिटेक्टिव स्टाफ के एएसआई यशबीर सिंह की शिकायत पर थुआ गांव निवासी रोशन उर्फ बसाऊ के खिलाफ नशीला पदार्थ निरोध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जिले में अफीम (Opium) की खेती पकड़े जाने का यह चौथा मामला है। इससे पहले शनिवार को सफीदों में हाँसी ब्रांच नहर के पास अफीम की खेती पकड़ी गई। इससे नौ दिन पहले नरवाना के पीपलथा, अलेवा थाना के कुचराना खुर्द में अफीम की खेती का भंडाफोड़ हुआ था। जिला पुलिस अब जगह-जगह छापा मारकर अफीम की खेती करने वालों पर शिकंजा कस रही है।
जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी और अफीम की खेती करने वालों को रोकने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। पुलिस की सतर्कता के चलते ही 4 जगह पुलिस टीम ने अफीम (Opium) की खेती पकड़ी। लोगों से आग्रह है कि यदि उन्हें भी इस तरह की खेती के बारे में जानकारी मिले तो वह भी पुलिस को सूचित कर करें, ताकि नशीले पौधों की खेती से जिले में पनपने वाले नशे को रोका जा सके।
जितेंद्र खटकड़ डीएसपी हेड क्वार्टर जींद।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।