जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के चारों मंडलों के मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकतार्ओं से हुई राय शुमारी

Yamunanagar News
Chhachhrauli News: जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के चारों मंडलों के मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकतार्ओं से हुई राय शुमारी

छछरौली (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: भाजपा सदस्यता अभियान की जिला यमुनानगर प्रभारी पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा के चारों मंडल क्रमश: प्रताप नगर, छछरौली, जगाधरी ग्रामीण, जगाधरी अर्बन के शक्ति केंद्र प्रमुखों, भाजपा पदाधिकारीगण व भाजपा सक्रिय कार्यकतार्ओं के साथ अलग-अलग बैठकें कर चारों मंडलों के मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकतार्ओं के साथ राय शुमारी की, रोजी मलिक आनंद ने बताया की मंडल अध्यक्ष पद के लिए भाजपा संगठन की ओर से वही व्यक्ति योग्य माना जाएगा जिसकी उम्र 35 साल से 45 वर्ष के बीच में हो और वह पार्टी का सक्रिय सदस्य हो और पिछले 6 साल से पार्टी में किसी ना किसी पद पर कार्यरत हो, इस बात को लेकर उन्होंने जगाधरी विधानसभा के चारों मंडलों में विभिन्न भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राय शुमारी की। Yamunanagar News

सभी भाजपा पदाधिकारीगण व भाजपा सक्रिय कार्यकतार्ओं ने अपने-अपने विचार उनके साथ साझा किया। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की चुनाव प्रभारी रोजी मलिक आनंद ने कहा कि उन्होंने सभी कार्यकतार्ओं द्वारा बताए गए विचारों को नोट कर लिया है व आगे अपनी रिपोर्ट संगठन को भेजेंगे और आगे जैसा निर्देश प्राप्त होगा वैसे ही चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा ,इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि सभी बूथ अध्यक्षों बूथ समिति के फॉर्म को जल्द से जल्द सरल पोर्टल पर अपलोड किया जाए ताकि भाजपा संगठन चुनाव प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा संविधान के तहत चलने वाली लोकतांत्रिक पार्टी है इसमें सारा कार्य पारदर्शी व्यवस्था के तहत होता है, भाजपा संगठन के चुनाव के लिए भाजपा संगठन द्वारा चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो की पूरी निष्पक्षता के साथ अपना कार्य कर रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा के इन संगठन चुनावों से भाजपा में नए नेतृत्व को आगे आने का अवसर मिलेगा व युवा वर्ग को ज्यादा अवसर प्राप्त होंगें।

इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह,मंडल महामंत्री जगदीश धीमान,मंडल महामंत्री शिवकुमार शर्मा, शक्ति केंद्र प्रमुख गौरव गोयल,कर्म सिंह नरवाल, गुलशन अरोड़ा, मामचंद,पलक अग्रवाल,कृष्ण हडौली, श्याम मित्तल, सोनू सिंह,राजेश भारद्वाज, राजकुमार तुगलपुर, जंगशेर, संजीव भारद्वाज आदि बहुत से भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– Gaushala News: जिले की 14 गौशाला को जारी हुई एक करोड़ 18 लाख की राशि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here