ऑपरेशन ‘प्रहार’: 20 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद

Operation Poke, Terrorists, Killed, Soldier, Martyrs, Indian Army

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी

सुकमा: छत्तीसगढ़ के बुर्कापाल हमले के बाद फोर्स ने बदली हुई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। शनिवार को 8:45 बजे फोर्स ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ लॉन्च कर दिया। ऐसा पहली बार है जब फोर्स ने मानसून सीजन में नक्सल ऑपरेशन लॉन्च किया है। मुठभेड़ तोंडामरका और बड़े-केड़वाल के जंगलों में हुई। करीब 20 नक्सली ढेर हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान सुकमा के तोंडामरका में पांच जवान घायल हो गए, वहीं दूरमा के पास दो जवान शहीद भी हुए हैं।

आईजी विवेकानंद ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है। बैकअप फोर्स रवाना किया गया है।  डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी ने बताया कि करीब 200 नक्सलियों के जमा होने का इनपुट मिला था। इसी आधार पर 1500 जवानों की टीम के साथ ऑपरेशन चलाया गया। इससे नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है। मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली का शव बरामद किया है। बड़ी संख्या में हथियार भी मिले हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।