जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। रेलवे ने राजस्थान में 23 एवं 24 जुलाई को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हिसार-खातीपुरा (जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जायेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसके साथ ही जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा का हनुमानगढ़ स्टेशन तक विस्तार भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04707 हिसार खातीपुरा जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 22 एवं 23 जुलाई (दो ट्रिप) शुक्रवार एवं शनिवार को हिसार से रात दस बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर सात बजकर दस मिनट पर आगमन एवं सात बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर आठ बजकर दस मिनट पर खातीपुरा पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04708 खातीपुरा (जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 23 जुलाई एवं 24 जुलाई (दो ट्रिप) शनिवार एवं रविवार को खातीपुरा से शाम सात बजे रवाना होकर सात बजकर 45 मिनट पर जयपुर स्टेशन पर पहुंचकर कर दस मिनट बाद प्रस्थान कर अगले दिन सुबह पांच बजकर दस मिनट पर हिसार पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा गाडी संख्या 09705 जयपुर सादुलपुर -हनुमानगढ़ रेल सेवा का 22 से 24 जुलाई (तीन ट्रिप) जयपुर से दोपहर में एक बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर देर रात बारह बजकर पांच मिनट पर हनुमानगढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09706 हनुमानगढ़ सादुलपुर जयपुर स्पेशल रेल सेवा 24 से 25 जुलाई (तीन ट्रिप) हनुमानगढ़ से देर रात एक बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर दोपहर बारह बजे जयपुर पहुंचेगी। ये गाड़ियां रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर भी रुकेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।