जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। Indian Railway: रेलवे द्वारा ब्यास में आयोजित सत्संग के आयोजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-ब्यास- अजमेर (02 ट्रिप) एवं जोधपुर-ब्यास- जोधपुर (01 ट्रिप) सत्संग स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। Indian Railway
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
Indian Railway: अजमेर-ब्यास- अजमेर सत्संग स्पेशल (02 ट्रिप) गाडी संख्या 09641, अजमेर-ब्यास स्पेशल रेल सेवा दिनांक 09.05.24 व 23.05.24 को अजमेर से 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.00 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09642, ब्यास-अजमेर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 12.05.24 व 26.05.24 को ब्यास से 14.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालन्धर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। Indian Railway
इस गाडी में 02 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 08 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बें होगें | Indian Railway
2. जोधपुर-ब्यास-जोधपुर सत्संग स्पेशल (01 ट्रिप) गाड़ी संख्या 04833, जोधपुर-ब्यास सत्संग स्पेशल जोधपुर से दिनांक 16.05.24 को 15.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.10 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04834, ब्यास- जोधपुर सत्संग स्पेशल ब्यास से दिनांक 19.05.24 को 14.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, मारवाड मुंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ, हनुमानगढ, बठिण्डा, धुरी, लुधियाना व जालन्धर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। Indian Railway
यह भी पढ़ें:– अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त, 40 लाख रुपए कीमत की 7800 बोतलें बरामद