Operation Amritpal: कहां छुपा है अमृतपाल? खुफिया एजेंसियों का दावा- बैसाखी पर कर सकता है सरेंडर

Amritpal-Singh
जानिये 'वारिस पंजाब दे' का अगला 'वारिस' कौन होगा?

चंडीगढ़। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और पंजाब पुलिस ने भगोड़े खालिस्तानी (Operation Amritpal) समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए 18 मार्च को आॅपरेशन अमृतपाल चलाया, लेकिन दो हफ्ते बाद भी अमृतपाल पुलिस की पकड़ से दूर है। इस बीच खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी है कि बैसाखी से पहले आने वाले दिनों में अमृतपाल सिंह अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब में श्री अकाल तख्त के सामने सरेंडर कर सकते हैं।

सुरक्षा एजेंसियों ने इन तीनों जगहों पर इलाके को छावनी में तब्दील

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक अगर अमृतसर में सरेंडर को सफल बनाने में मुश्किल आती है तो अमृतपाल बठिंडा में दमदमा साहिब या आनंदपुर साहिब जिले के केसगढ़ साहिब में भी सरेंडर करने के मूड में है। इसको लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इन तीनों जगहों पर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस अमृतपाल के सरेंडर करने से पहले उसे गिरफ्तार करना चाहती है।

अमृतपाल अभियान में गिरफ्तार 360 से 348 लोगों को किया गया रिहा

पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ छेड़े अभियान के दौरान पिछले 12 दिनों में हिरासत में लिये करीब 360 लोगों में से 348 को रिहा कर दिया है। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के निजी सचिव जसपाल सिंह ने आज मीडिया को बताया पंजाब सरकार ने जत्थेदार को जानकारी दी है कि गिरफ्तार किये गये 360 लोगों में से 348 को रिहा कर दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।