बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ किये जब्त
सिरसा, एजेंसी।
हरियाणा के सिरसा में जिले में पुलिस के छेड़े ऑपरेशन प्रबल प्रहार के तहत दो महीने में 68 अभियोग दर्ज कर 100 लोगो को गिरफ्तार किया गया है और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक हमीद अख्तर ने आज यहां जारी बयान में बताया कि अभियान के तहत 13 किलो 180 ग्राम अफीम, 3 किलो 87 ग्राम 641 मिली ग्राम हेरोइन, 59 ग्राम 500 मिली ग्राम स्मैक, 1576 किलो 220 ग्राम चूरापोस्त, 52272 हजार प्रतिबंधित नशीली गोलियां, 2000 नशीले कैप्सूल, 138 बोतल नशीली प्रतिबंधित दवाई, 638 ग्राम नशीला पावडर व 4 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान 137 मामले दर्ज कर 183 लोगों को गिरफ्तार कर, 66749 बोतल देशी शराब, 163 बोतल अवैध शराब, 2158 बोतल अंग्रेजी शराब, 1754 बोतल बीयर, 352 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई और अवैध शराब की 4 चलती भट्ठियां बंद कराई गईं। जिला पुलिस की ओर से शराब तस्करो पर की गई कार्रवाई की वजह से करीब दो माह की अवधि के दौरान सरकार के राजस्व में करीब एक करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार आमजन के सहयोग से पुलिस की ओर से चलाये गये ऑपरेशन प्रबल प्रहार को विशेष कामयाबी मिली है।