डॉ. भारद्वाज की पुस्तक ‘आकाश की नोटबुक’ का लोकार्पण

Akash ki notebook

विश्व पुस्तक मेले में हुआ विमोचन | Akash ki notebook

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। नई दिल्ली में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में राजकीय स्रातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित भारद्वाज के कथा संग्रह आकाश की नोटबुक’ (Akash ki notebook) का लोकार्पण हुआ। बोधि प्रकाशन, जयपुर के स्टाल पर यह लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। साहित्यकार डॉ. जीवन सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि डॉ. अमित की पुस्तक अत्यधिक रोचक है और इसमें भावों का सूक्ष्म चित्रण किया गया है तथा पाठक एक बार पढ़ना शुरू करने के बाद इसे समाप्त किए बिना नहीं रह सकता।

प्रकाशक तथा प्रसिद्ध कवि मायामृग ने कहा कि आकाश की नोटबुक विशिष्ट गद्यात्मक शैली में लिखी गई है। इसमें छोटी-छोटी कहानियाँ हैं और सभी कहानियां एक बड़ी कहानी का भाग हैं। इस तरह की शैली की पुस्तकें बहुत कम हैं। यह पुस्तक निश्चित रूप से पाठकों को पसंद आएगी। बोधि प्रकाशन की ओर से डॉ. अमित भारद्वाज को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर शिक्षाविद विशाखा शर्मा, अवनि भारद्वाज, यथार्थ शर्मा तथा बनवारी कुमावत राज सहित अन्य प्रबुद्ध श्रोतागण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मात्र 36 वर्ष की आयु में डबल एमए, डबल नेट और डबल पीएचडी करने वाले हरियाणा के एकमात्र कॉलेज शिक्षक हैं। वे आठ वर्ष तक दिल्ली विधानसभा के सम्पादकीय विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और विधान सभा की कार्यवाही की मीडिया कवरेज पर उत्कृष्ट शोध कार्य करने पर उन्हें विधान सभा से प्रशस्ति पत्र भी मिला है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें