वार्डवासी बोले, विभागीय अधिकारी बने उदासीन
रानियां (राजेन्द्र गाबा)। शहर के दुर्गा मन्दिर के नजदीक बीच सड़क में टूटे हुए सीवर का मेनहॉल हादसे के रूप में नित्य मौत की दावत देता नजर आता है मगर विभागीय अधिकारियों को शिकायत के बावजूद वे इस दिशा में उदासीन बने हुए हैं। इससे स्थानीय लोगों में विभागीय अधिकारियों के प्रति रोष पाया जा रहा है। स्थानीय लोगों सन्नी खुराना, अमित वधवा, कुशल वधवा, सुभाष खुराना, बालकृष्ण मेहता, वकील, नानकचंद, मनोज मेहता के मुताबिक यह टूटा हुआ मेनहॉल प्रतिदिन खुलेआम मौत को दावत देता है और राहगिरों के लिए हादसे का कारण बन रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार अब से पहले भी कई बार लोग अंधेरे में इस मेनहॉल में गिरकर चोटिल हो चुके हैं लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग प्रशासन की नींद नहीं टूटी। लोगों को हर बार विभाग से उसे मेनहॉल को जल्द ठीक करवाने का आश्वासन मिलता है। इलाकावासियों ने विभागीय उदासीनता पर कहा कि यदि शीघ्र ही विभाग ने मेनहॉल पर ढक्कन न लगाया तो वे विभाग के खिलाफ आंदोलन को मजबूर होंगे।
क्या कहते हैं एसडीओ
वहीं इस सिलसिले में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ कालूराम ने बताया कि अभी वे किसी जरूरी काम के लिए हाईकोर्ट में हैं और यहां से काम समाप्त करने के बाद अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का शीघ्र हल करवा देंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।