सेना की खुली भर्ती दो दिसंबर से

Hamirpur Army Recruitment

अभ्यर्थियों को लाने होंगे मूल प्रमाण पत्र

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। सेना में खुली भर्ती 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक राव तुला राम स्टेडियम रेवाड़ी में होगी। भर्ती कार्यालय ने यह जानकारी दी है। इच्छुक प्रार्थी के भर्ती प्रवेश पत्र ईमेल द्वारा जारी कर दिए जाएंगे। सेना भर्ती के पात्र उम्मीदवारों का प्रवेश-पत्र पर दी गई तारीख व समय पर रेवाड़ी स्थित राव तुला राम स्टेडियम में पहुंचना जरूरी है। उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान अपने साथ 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ रिहायशी, जाति व चरित्र प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। एनसीसी धारक अपना एनसीसी का मूल प्रमाण-पत्र व खेल धारक अपना प्रमाण पत्र, जो प्राधिकृत फेडरेशन द्वारा हो तथा रैली तिथि से केवल दो वर्ष के अंदर का ही मान्य होगा। इसके अलावा सैनिक/भूतपूर्व सैनिक/विधवाओं के पुत्र अपना संबंध के मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लाएं। ओपन स्कूल या हरियाणा ओपन स्कूल से पास उम्मीदवार अपने साथ आठवी अथवा नवमी कक्षा का स्थानातरण प्रमाण पत्र भी साथ लाए, जिस पर बीईओ/डीईओ के हस्ताक्षर अनिवार्य है। 20 रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो, उच्च गुणवता के साथ सफेद बेकराउंड एवं तीन महीने से पुराना नहीं होना चाहिए। 21 साल से कम आयु उम्मीदवार को अविवाहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिस पर खुद का, माता-पिता या अभिभावक का और सरपंच का हस्ताक्षर होना चाहिए। सभी उम्मीदवार अपना ऐफीडवेट नोटिफिकेशन में दिए सैंपल के अनुसार बनवाकर भर्ती में लाएं। रैली में प्रवेश से पूर्व उम्मीदवार अपने दांतों व कानों की सफाई, बाल कटवा कर तथा शरीर को साफ-सुथरा करके आएं ताकि पहचान एवं डॉक्टरी जांच में असुविधा ना हो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।