टाउन में टिब्बी रोड स्थित वार्ड 28 का मामला
हनुमानगढ़। टाउन में टिब्बी रोड स्थित वार्ड 28 में एक ढाई वर्षीय बच्चा खेलते समय खुले पड़े नाले में गिर गया। इससे उसकी (Open drains) डूबने से मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों व मोहल्लेवासियों ने नगर परिषद कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुछ देर के लिए हंगामा भी किया। लेकिन मौके पर पहुंचे परिषद् के अधिकारियों की समझाइश पर वे शांत हुए। जानकारी के अनुसार मजदूरी करने वाले राजू बिहारी निवासी वार्ड नम्बर 28 का ढाई वर्षीय पुत्र धीरज वीरवार दोपहर को घर के बाहर मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते ही वह पास में खुले पड़े नाले में गिर गया।
बच्चों ने शोर मचाया तो परिजन व आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्चे को नाले से बाहर निकाल राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर गए, लेकिन तब तक धीरज की मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजन शव को वापस घर पर ले आए। मोहल्लेवासियों ने नगर परिषद कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। सूचना मिलने पर नगर परिषद् के कनिष्ठ अभियंता धीरज कुमार व सफाई निरीक्षक जगदीश सिराव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजन व मोहल्लेवासी शांत हुए तथा शव को कल्याण भूमि में दफना दिया। इस सम्बन्ध में परिजनों ने किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है राजू बिहारी का परिवार छह-सात वर्ष पहले ही हनुमानगढ़ आया था। राजू मजदूरी तो उसकी पत्नी घरों में कार्य कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।