भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आशु पालुवास ने चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलसचिव ऋतु सिंह को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय हांसी रोड़ स्थित व प्रेमनगर स्थित सीबीएलयू (CBLU) के दोनों भागों में फीस जमा करवाने काऊंटर स्थापित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सीमेट भवन में कक्षाएं लगा रहे हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की फीस कटवानी होती है तो पहले परीक्षा विभाग में जाना पड़ता है।
जो विद्यार्थी प्रेमनगर में कक्षाएं लगाते हैं, उनके लिए भी काफी परेशानी आड़े आती है। इसीलिए प्रेमनगर व भिवानी स्थित चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में अलग-अलग फीस काउंटर स्थापित किए जाएं, ताकि विद्यार्थियों को प्रतिदिन आने वाली समस्याओं से निजात मिल सके। आशु ने कहा कि लेखा शाखा प्रेमनगर स्थित सीबीएलयू (CBLU) के नए भवन में स्थानांतरित कर दी गई हैं। इस कारण विषय अनुसार छात्रों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस मांग को उठा रही है, ताकि आम विद्यार्थियों को राहत मिल सकें।
लेखा शाखा स्थानांतरित करने के बाद विद्यार्थियों की समस्या बढ़ी : सेठी धनाना
छात्र संगठन इनसो द्वारा वीरवार को चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय के पुराने भवन में एक फीस काटने के लिए खिड़की खोलने की मांग की गई। इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कुलपति को सौंपे ज्ञापन में कहा कि अकाउंट ब्रांच प्रेमनगर में स्थानांतरित होने के बाद जो विद्यार्थी लोहारू, बहल, सिवानी या तोशाम से परीक्षा शाखा में आता है और उसको फीस कटवानी होती है तो पहले प्रेमनगर जाना पड़ता है और फिर वापिस हांसी रोड़ स्थित विश्वविद्यालय परिसर में आना पड़ता है।
इस कारण उस विद्यार्थी को खासी परेशानी झेलनी पड़ती हैं। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय के पुराने भवन में फीस जमा करवाने के लिए एक खिड़की खोली जाए, ताकि विद्यार्थियों को परेशानी ना झेलनी पड़े।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।