Open Board: परीक्षा तिथियों में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

B.Ed 1st Semester Exam
B.Ed 1st Semester Exam: बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 20 जुलाई से

श्रीगंगानगर। Open Board: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के राजस्थान में पहुँचने की सम्भावना के चलते राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 17 और 19 जून को होने वाली परीक्षाओं (Exam dates) को स्थगित कर दिया था। जिसके चलते ये पेपर 26 और 27 जून को आयोजित किए जाने थे। परंतु राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 27 को परीक्षा आयोजित किए जाने के कारण अब ओपन बोर्ड में पंजाबी और मनोविज्ञान के पेपर 28 जून को आयोजित किए जायेंगे। तथा इसके साथ ही इन परीक्षाओं का समापन भी हो जाएगा। Open Board

बता दें कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की 10वीं-12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं 31 मई से चल रही है। जिसके लिए जिले की गंगानगर, घड़साना, अनूपगढ़, रायसिंहनगर और सूरतगढ़ तहसील मुख्यालयों पर 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए राज्य भर में करीबन सवा लाख जबकि जिले भर में तकरीबन 2 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है।

पास होने के लिए मिलेंगे 9 मौके | Open Board

ओपन बोर्ड से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को कुल 9 अवसर दिए जाते हैं। परीक्षार्थी एक बार में भी परीक्षा पास कर सकता है और एक-एक विषय को पास कर भी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास कर सकता है। ये परीक्षाएं वर्ष में दो बार आयोजित की जाती हैं। पहली मार्च से मई की अवधि में तथा दूसरी अक्तूबर से दिसंबर की अवधि में कराई जाती है।

यूं रहेगा 10वीं-12वीं का टाइम टेबल

दसवीं कक्षा के लिए 26 जून को संस्कृत तथा 28 को पंजाबी विषय की परीक्षा होगी। जबकि 12वीं कक्षा में 24 जून को लेखा शास्त्र, 26 को राजनीति विज्ञान तथा 28 को मनोविज्ञान विषय का पेपर होगा। बता दें स्थगित हुई परीक्षाओं का समय पूर्व की भांति सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक का ही रहेगा।

“आरएसओएस,जयपुर की 17 और 19 जून को होने वाली परीक्षा पहले स्थगित की गई थी। जिसमें नया संशोधन होने के बाद अब ये पेपर क्रमश: 26 और 28 जून को आयोजित किए जायेंगे। इसके साथ ही शेष रहे प्रेक्टिकल एग्जाम की तिथि का निर्धारण परीक्षा केंद्र के स्तर पर किया जाना है।”
-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी सेवा केंद्र,श्रीगंगानगर