Gurugram: नृत्य, नाटक व हास्य कार्यक्रमों में ठहाकों के लिए तरस गया है ओपन एयर थियेटर

Gurugram News
Gurugram News: नृत्य, नाटक व हास्य कार्यक्रमों में ठहाकों के लिए तरस गया है ओपन एयर थियेटर

संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रमों से दूर हो गया है गुरुग्राम

  • नगर निगम गुरुग्राम भी अब नहीं ले रहा कोई दिलचस्पी | Gurugram News
  • पहले हर वीकेंड पर कराए जाते थे सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मंचों की हो रही बेकद्री, कलाकार दुखी
  • वर्ष 2019 के बाद नहीं हुए हैं सेक्टर-29 के थियेटर में कोई कार्यक्रम

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: एक समय था जब गुरुग्राम में संस्कृति को आगे बढ़ाने, प्रदर्शित करने के उद्देश्य से हर वीकेंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गूंज होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। रईसों के इस मिलेनियम शहर में संस्कृति जैसे शब्दों का शायद कोई मोल नहीं रह गया है। कला और संस्कृति बेमानी सी लगती है। कहने को तो यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उचित जगह भी है, लेकिन उनकी भी अब बेकद्री हो गई है। सुनसान पड़े इन मंचों को कलाकारों के आने का इंतजार ही रहता है।

गुरुग्राम के सेक्टर-29 में एक ओपन एयर थियेटर है। दूसरा थियेटर यहां पुराने गुरुग्राम में कमला नेहरू पार्क में बनाया गया है। सेक्टर-29 का ओपन एयर थियेटर े छह साल पहले तो गुलजार रहता था, लेकिन अब यह थियेटर सुनसान ही रहता है। इसके ओपन मंच पर कलाकार अपनी कला का लोहा मनवाते थे। हर वीकेंड पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती थी। क्षेत्र के लोगों के लिए ये कार्यक्रम वीकेंड को शानदार बना देते थे। मॉल्स, क्लब में जाने वाले लोग भी यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते थे। इसमें कोई दोराय नहीं कि उस नगर निगम गुरुग्राम का प्रयास सराहनीय था। समय के साथ यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को खत्म कर दिया गया। Gurugram News

पिछले छह साल से इस ओपन एयर थियेटर में ना कत्थक कलाकारों के घुघुरूओं की आवाज सुनाई दी है। ना हास्य कलाकारों की प्रस्तुति पर लोक ठहाके लगा पाए हैं और ना ही गंभीर विषयों पर यहां नाटकों की प्रस्तुति से दर्शक हैरान हो पाए हैं। हैरानगी तो अब यही है कि आखिर क्योंकि ऐसे आयोजनों से इस मंच को महरूम कर दिया गया। सांस्कृतिक संध्या होने से इस क्षेत्र में रौनक ही अलग होती थी। लोग यहां आने केलिए अपना शेड्यूल बनाते थे। कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अच्छा मंच मिला हुआ था।

कमला नेहरू पार्क का ओपन एयर थियेटर भी बदहाल | Gurugram News

एक ओपन एयर थियेटर गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में ही है। वह पुराने गुरुग्राम में गुरुद्वारा रोड पर कमला नेहरू पार्क में है। पार्क के एक होने में बनाया गया विशाल ओपन एयर थियेटर भी बदहाली ही हालत में है। सिंगर मुकेश की स्टार नाइट और दारा ङ्क्षसह एवं किंगकॉन्ग की कुश्ती का गवाह यहां का पुराना ओपन एयर थियेटर का गवाह रहा। उसे तोडक़र नया और काफी बड़ा ओपन एयर थियेटर लाखों रुपये खर्च करके तो बना दिया गया है।

लेकिन यह थियेटर भी बदहाली की ओर बढ़ रहा है। यहां पर सांस्कृतिक के आयोजन का श्रीगणेश तक नहीं हुआ है। पिछले दो-तीन साल से यहां पर खाटू श्याम बाबा का विशाल जागरण जरूर होती है। तभी यहां पर रौनक देखने को मिलती है। इसके अलावा कोई कार्यक्रम इस ओपन एयर थियेटर में आज तक नहीं हुआ।

कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू कराने की उठाई मांग

गुरुग्राम में विश्व रंगमंच दिवस पर वरिष्ठ कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू करवाने के लिए नगर निगम से मांग की है। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त महावी प्रसाद से शहर के कलाकारों अर्जुन वशिष्ठ, राम बहादुर, मीनाक्षी सक्सेना, सुहासिनी रस्तोगी, ऋतुराज, परनीत, यश और राहुल ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से सेक्टर-29 का ओपन एयर थियेटर बदहाली की हालत में है।

कलाकारों ने दुख और रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसे नगर निगम अपने स्तर पर फिर से साप्ताहिक आयोजनों के लिए शुरू करवाए। संयुक्त आयुक्त ने कलाकारों को आश्वासन दिया कि जल्द ही ओपन एयर थियेटर की हालत सुधारकर फिर से साप्ताहिक कार्यक्रमों की शुरुआत करवाई जाएगी। Gurugram News

डीसी निशांत यादव ने कला ग्राम सोसायटी को सौंपा था थियेटर

सेक्टर-29 के ओपन एयर थियेटर को लेकर एक पेच यह भी है कि यहां डीसी रहे निशांत कुमार यादव ने इस थियेटर को नगर निगम गुरुग्राम से लेकर कला ग्राम सोसायटी को सौंप दिया था। पत्र में लिखा गया कि-मैं जिलाधीश निशांत कुमार यादव हरियाणा अचल संपत्ति अधिग्रहण अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर निगम गुरुग्राम की संपत्ति सेक्टर-29 ओपन एयर थियेटर को अधिग्रहण करके कला ग्राम सोसायटी को अलॉट करता हूं।

यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन के छात्रों ने हिंदुस्तान ओलंपियाड में मारी बाजी