Viral Fever: बदलते मौसम के बीच अस्पतालों में बढ़ी ओपीडी, वायरल बुखार के मरीज सबसे ज्यादा

Kaithal News
Kaithal News: जिला नागरिक अस्पताल कैथल में लगी ओपीडी लाइन

बड़ों के साथ बच्चे भी वायरल की चपेट में आ रहे हैं

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Badalta Mausam: जनवरी में मार्च जैसी गर्मी करने के बाद फरवरी में फिर से मौसम ने करवट ले ली है और सुबह शाम धुंध पड़ रही है। इस बदलते मौसम के बीच अस्पतालों में फिर से मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। जिला नागरिक अस्पताल में ओपीडी की संख्या में वृद्धि हुई है, वायरल बुखार के सबसे ज्यादा मरीज अस्पताल में पहुँच रहे है। इसके अलावा खांसी, जुकाम, सर्दी, गला खराब जैसी बीमारियों के भी रोजाना 300 से 400 मरीज पहुंच रहे हैं। इलाज के लिए पहुंच रहे लोगों को डाॅक्टरों की ओर से इससे बचाव के लिए जानकारी भी दी जा रही है। Kaithal News

बड़ों के साथ बच्चे भी वायरल की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को सावधान बरतने की जरूरत है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि बदलते मौसम में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। ऐसे में सर्दी, जुकाम और बुखार जकड़ लेता है। Kaithal News

इस समय वायरल बुखार और संक्रमण की बीमारियों की मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अब खांसी, जुकाम और वायरल बुखार की ओपीडी बढ़ रही है। 20 से 25 जनवरी के बीच कुल ओपीडी 7865 थी जिनमे जनरल ओपीडी 2085 रही | वहीं 27 जनवरी से 1 फरवरी तक ओपीडी बढ़कर 7995 हो गयी जिसमे जनरल ओपीडी 2033 रही। सामान्य अस्पताल में इलाज को लेकर अभी भी प्रबंध अधूरे है। भीड़ के बीच समय पर चिकित्सक न होने से परेशानी होती है।

बच्चों का रखें ध्यान | Kaithal News

चिकित्सकों ने बताया कि लगातार कभी सर्द तो कभी गर्म मौसम होने के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियां लोगों को परेशान कर रही हैं। घर में एक को वायरल हो जाता है तो बाकि के सदस्य भी इसकी चपेट में आ जाते है। तापमान के उतार चढ़ाव के चलते सबसे अधिक छोटे बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। बच्चे बेहद नाजुक होते है। इस समय में उनका विशेष ध्यान रखे।

ये सावधानी बरतें

  • प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार लें।
  • खानपान का विशेष ध्यान रखें, पर्याप्त पानी पीना पिएं।
  • ठंडे पदार्थों का सेवन भी कई बार बुखार का कारण बन जाता है।
  • सिरदर्द या बुखार महसूस हो तो विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह से ही दवा लें।

ऐसे मौसम में खानपान और रहन-सहन के मामले में खास ध्यान देने की जरूरत है। ठंड अभी गयी नहीं है, पिछले कुछ दिनों से दोबारा ठंड ने दस्तक दी है । उन्होंने बताया कि मौसम के बदलाव के कारण ओपीडी की भी संख्या बढ़ने लगी है। कुलओपीडी की लगभग 20 से 25 प्रतिशत ओपीडी वायरल बुखार और खांसी जुकाम के मरीजो की है। सभी नागरिक सावधानी बरते।
                                                              -डॉ. सचिन मांडले, पीएमओ, जिला नागरिक अस्पताल कैथल।

यह भी पढ़ें:– Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतें हुई अपडेट! जानें आज की ताजा कीमतें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here