सेल्फी विद प्लांट के तहत किया पौधारोपण, पेड़ बनने तक संभाल का लिया संकल्प
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में एनसीसी और एनएसएस यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सौंदर्यकरण हेतू एक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीसी व एनएसएस के 40 कैडेट्स और 40 वॉलिंटर्स ने अपनी जेबखर्ची से पैसे बचाकर पौधे (Global Warming) और गमलों पर खर्च किये।
इस कार्यक्रम को सेल्फी विद प्लांट नाम दिया गया। जिसमें छात्रों ने पौधारोपण के पश्चात पौधों के साथ सेल्फी ली तथा पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां ने छात्रों को ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि सिर्फ पेड़ पौधे ही हमें इस समस्या से छुटकारा दिला सकते है और पृथ्वी के तापमान को कम किया जा सकता है।
इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. कमलजीत ने सभी छात्रों को एक एक पेड़ को जीवन भर संभालने और पालने की शपथ दिलाई। एनएसएस प्रभारी सतविंदर सिंह ने भी बच्चों को पेड़ों का महत्व समझाया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।