सरसा। बेअदबी मामले में पंजाब पुलिस की स्पैशल जांच टीम (एसआईटी) सोमवार को डेरा सच्चा सौदा में डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इन्सां और सीनीयर वाईस चेयरमैन डॉ. पीआर नैन से पूछताछ करने के लिए पहुुंची। इस संबंधी एडवोकेट केवल सिंह बराड़ ने बताया कि डॉ. पीआर नैन द्वारा कल ही अपना मेडीकल भेज दिया गया था और विपासना इन्सां मेडीकल छुट्टी पर चल रहे हैं, जिस कारण दोनों पदाधिकारी पूछताछ के लिए मौजूद नहीं थे। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान जांच टीम ने प्रबंधकीय कमेटी के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। केवल सिंह बराड़ ने बताया कि बेअदबी मामले में सिर्फ राजनीति हो रही है। पूज्य गुरू जी और डेरा श्रद्धालुओं का इस मामले के साथ कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने कहा कि बेअदबी का दोष पूज्य गुरू जी पर लगाना तो दूर की बात, यह दोष डेरा श्रद्धालुओं पर भी नहीं बनता। केवल सिंह बराड़ ने कहा कि डेरा श्रद्धालु पवित्र श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी करना तो दूर इस बारे में कभी सोच भी नहीं सकते। उन्होंने कहा कि पंजाब विधान सभा चुनाव नजदीक आने के कारण बेअदबी मामले में सिर्फ राजनीति की जा रही है। पुलिस द्वारा यह सब अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए डेरा सच्चा सौदा को बदनाम और परेशान किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।