मानेसर के एक अस्पताल में भी आक्सीजन की कमी
-
नोडल अधिकारी व्यवस्था सुधारने में लगे
गुरुग्राम। कोरोना चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। आक्सीजनों की भारी कमी का सामना मरीजों और उनके तीमारदारों को झेलनी पड़ रही है। हालांकि, सरकार की तरफ से लोगों को यह आश्वासन दिया जा रहा है कि आक्सीजन कम नहीं होने दिया जाएगा। मगर जमीनी हालात खराब हैं। फोर्टिस अस्पताल से पता चला कि मात्र 45 मिनट की आक्सीजन बची है।
ताजा मामला नामी फोर्टिस अस्पताल से आया है। जहां फोर्टिस के ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट डाली गई है जिसमें मात्र 45 मीनट के आक्सीजन बचे होने की बात कही गई है। फोर्टिस में कोरोना के अलावा भी अन्य बीमारियों के मरीज आते हैं। ऐसे में आक्सीजन की समस्या गंभीर है। ट्वीट से साफ है कि हालात खतरनाक हैं। अस्पताल ने अपनी समस्या को लेकर गृहमंत्री अमीत शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को टैग किया है।
इसी तरह मानेसर के एक अस्पताल में भी कुछ घंटों की ही आक्सीजन बची है। समझा जा रहा है कि आक्सीजन की सप्लाई की कमी राजस्थान से परमिशन न मिलने से हो रही है। सरकारी सूत्रों की माने तो हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में एक नोडल अधिकारी साकेत कुमार को जल्द से जल्द हालात सुधारने के निर्देश दिए हैं। पानीपत रिफाइनरी से आक्सीजन मंगवाने की तैयारी हो रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।