698 पदों के लिए थी परीक्षा, 5891 नहीं पहुंची
-
रविवार को महिला कांस्टेबल के लिए हुई लिखित परीक्षा
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा महिला कांस्टेबल दुर्गा शक्ति (एचएपी दुर्गा-1) भर्ती को 698 पदों के लिए रविवार को 3009 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। हालांकि परीक्षा में 8900 उम्मीदवारों को बैठना था, लेकिन 5891 अभ्यर्थी गैर हाजिर रही।
लिखित परीक्षा के लिए गुरुग्राम में 35 केन्द्र बनाए गए थे। सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित एचएपी दुर्गा-1 की परीक्षा में 33.8 फीसदी परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। परीक्षा केंद्र में सभी परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक प्रवेश करने दिया। कई केंद्रों पर परीक्षार्थी 9.30 बजे के बाद भी पहुंचे, लेकिन उनको प्रवेश नहीं करने दिया गया।
जिले में बनाए परीक्षा केंद्रों की परिधि में आपराधिक प्रक्रिया 1973 के अनुसार धारा 144 लगाई गई। परीक्षा को लेकर पूरी तरह से चौकसी बरती गई, जिसमें पुलिसकर्मियों ने परीक्षा केंद्रों के आस-पास भीड़ नहीं लगने, वाहनों के खड़ा नहीं होने देने के अलावा परीक्षा केंद्रों के आसपास की दुकानों को बंद कराया, ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो। वहीं परीक्षा केंद्रों में जैमर सिस्टम लगाए गए, ताकि मोबाइल व डिवाइस काम न करें। पेपर का परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचने का समय नोट किया गया और केंद्र में पेपर वीडियोग्राफी के तहत खोले गए। बोर्ड के नियमानुसार ही केंद्रों में परीक्षार्थियों के बैठाने का प्लान बनाया गया था। परीक्षा केंद्र पर कोरोना की हिदायतों की अनुपालना की गई और बिना मास्क के परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं करने दिया गया। केंद्र के प्रवेश करने से पहले सभी परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र जांचे गए और उनके पहचान पत्र के साथ मिलान करने के बाद ही परीक्षा देने अंदर जाने दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन ने बताया कि जिले के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।