नई दिल्ली (एजेंसी)।
लोकसभा में कांग्रेस के शशि थरूर ने केरल में बाढ़ से मची तबाही का मामला उठाते हुये सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने केंद्र से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 831 करोड़ रुपये की माँग की, लेकिन केंद्र ने इसका महज 10 प्रतिशत हिस्सा ही उपलब्ध कराया है। थरूर ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुये कहा कि केरल में बाढ़ के पानी के कारण लगातार जमीन का कटाव हो रहा है और बड़ी संख्या में लोग घरों को छोड़कर शिविरों में शरण लिए हैं। वहाँ बाढ़ के कारण तबाही मची हुई है और अब तक 114 लोग बारिश जनित घटनाओं में मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जमीन का कटाव रोकने के लिए तटबंध बनाने की जरूरत है, लेकिन इसके लिए केंद्र से पर्याप्त रूप से आर्थिक मदद नहीं मिल रही है। राज्य सरकार ने बाढ़ संकट से निपटने के लिए केंद्र से 831 करोड़ रुपये की माँग की है, लेकिन उसे सिर्फ 80 करोड़ रुपये ही उपलब्ध कराये गये हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।