ऑनलाइन धमकी, मांगा खून के बदले खून, पूर्व सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज

Narnaul-News

नारनौल। महेंद्रगढ़ जिले के गांव खोड़ में युवक की हत्या का (Online threat) मामला अभी शांत नहीं हुआ है। गांव के एक युवक ने फेसबुक लाइव के जरिए धमकी दी है कि खून का बदला खून से लेंगे। इस हत्याकांड में एक पूर्व सरपंच भी शामिल है। उसी की कहने पर ये सारा कार्य हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ गांव के पूर्व सरपंच सतपाल की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला

गौरतलब है कि खंड अटेली के गांव खोड के नवनिर्वाचत पंच दीपक ने 28 मार्च को अपने ही गांव की एक लड़की से विवाह कर लिया था। जब इस बात की भनक लड़की के परिजनों को लगी तो लड़की के भाई संजय ने 26 वर्षीय दीपक का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव राजस्थान के शाहपुरा में फेंक दिया था। घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है।

इस मामले में पुलिस ने घटना के आरोपी युवक एवं उसके माता-पिता सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया हुआ है। हत्या के इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। गांव के ही युवक नरेंद्र ने फेसबुक लाइव आकर इस मामले में पूर्व सरपंच को धमकी दी है कि खून का बदला खून से लिया जाएगा। उसने 10 तलवार तैयार करके रखी हुई हैं। युवक ने इस मामले की 3 विडियो भी वायरल की है जिसमें वह कई बार अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।