जिलेभर में बांटे गए 23216 टैब, अब स्कूल स्तर पर लगेंगे सिम कार्ड वितरण मेले
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पहली बार राजकीय विद्यालयों के बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई (Online Studies) करेंगे। जिले के सात ब्लॉकों के राजकीय स्कूलों में 23216 टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं। जिनमें 22339 टैब दसवीं-बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए व 977 टैब पीजीटी शिक्षकों को बांटे गए है। गर्मियों की छुट्टियां शुरु होने से पहले अब जिलेभर के स्कूलों में सिम कार्ड वितरण के लिए स्कूल स्तर पर मेले लगाए जाएंगे। जिसकी शुरूआत 23 मई से हो रही है।
सोमवार को 51 विभिन्न टीमें स्कूलों में जाकर सिम कार्ड वितरण के लिए मेले लगाएंगी। साथ ही क्लस्टर स्तर पर शिक्षकों के लिए टैब चलाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनिंग लेकर आए पीजीटी कम्प्यूटर साइंस व आईटी वोकेशनल अध्यापक पीजीटी अध्यापकों को टैब संबंधी पीएएल व एलएमएस का प्रशिक्षण देंगे और इसके पश्चात उपरोक्त शिक्षक बच्चों को टैब चलाना (Online Studies) सिखाएंगे।
बच्चे टैबलेट में दे पाएंगे मॉक टेस्ट
टैबलेट में कई सॉफ्टवेयर और लर्निंग मैटेरियल शामिल हैं। टैब में लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई है। जो पर्सनलाइज्ड अडोप्टिव लर्निंग पर आधारित है। ताकि बच्चे टैबलेट में मॉक टेस्ट, पूरा पाठ्यक्रम और अपने विषयों से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे।
दो दिन चला ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का टैब वितरण कार्यक्रम
विभाग के निर्देशानुसार ई अधिगम योजना के नोडल अधिकारी चन्द्र प्रकाश व सहायक नोडल अधिकारी नरेन्द्र सिंह शम्मी द्वारा शाह सतनाम जी मार्ग स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड मुताबिक टैब वितरण के लिए कार्यक्रम चलाया।
20 मई को जिले के बड़ागुढां, सरसा व ऐलनाबाद ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के लिए टैब बांटे गए। साथ ही इस दिन जिले के सभी खंडों के खंड कार्यालय पर स्थित स्कूलों को भी टैब दिए गए। जबकि 21 मई को ओढां, रानियां, नाथूसरी चोपटा व डबवाली खंड को टैब बांटे गए।
खंड वाइज विद्यार्थियों व शिक्षकों को मिले टैब का ब्यौरा
खंड विद्यार्थी संख्या शिक्षकों की संख्या
ऐलनाबाद 2294 108
ना. चोपटा 3210 169
ओढां 2553 90
रानियां 2865 120
बड़ागुढां 2098 82
डबवाली 4034 161
सरसा 5185 247
कुल 22239 977
‘‘ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान इस बार बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी आॅनलाइन शिक्षा ग्रहण करेंगे। जिले के सभी सात ब्लॉकों के सरकारी स्कूलों में टैबलेट वितरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिले में 23216 टैब का वितरण हुआ है।
संत कुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।