बरनावा। सच्चे दाता रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रविवार सायं शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत को पावन दर्शनों की सौगात दी। इस अवसर पर शाह सतनाम जी धाम, सरसा सहित देश और दुनिया में यूट्यूब और जूम के माध्यम से करोड़ों साध-संगत ने पूज्य गुरु जी पावन वचनों को एकाग्रचित होकर श्रवण किया।
पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि मालिक की साजी नवाजी प्यारी साध-संगत जीओ, जैसा की आप जानते हो कि सच्चे दाता रहबर शाह सतनाम जी महाराज का ये पाक पवित्र अवतार महीना चल रहा है आप सबका सबसे पहले बहुत-बहुत सत्कार और दूसरा बेपरवाह जी के अवतार महीने की बहुत-बहुत आप सबको मुबारकबाद कहते हैं, आशीर्वाद कहते हैं, कि आपको भगवान वो तमाम खुशियां बख्शें जिसके आप हकदार हैं और वो भी बख्शें जिसके आप हकदार नहीं भी हैं।
क्योंकि अगर आप राम का याद करते हैं, भगवान को याद करते हैं, उसपे हक रखते हैं तो यकीनन उसपे जो हक रखा करते हैं, वो कभी भी उनकी तरफ से मुनकर नहीं होते। हमेशा उन्हें अपनी कृपा दृष्टि से लबरेज कर देते हैं। सो इस पाक पवित्र महीने में सच्चे दाता रहबर के गुणगान साध-संगत गाती है, पूरे वर्ल्ड में गाती है। वहीं रूहानी मजलिस के दौरान पूज्य गुरु जी ने सरसा की साध-संगत से रूबरू हुए। आइयें देखते है सरसा की साध-संगत से रूबरू होते हुए पूज्य गुरु जी…
हरियाणा को स्वच्छता की सौगात देगी साध-संगत
सच्चे दाता रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के साथ पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार दिवस मनाने की खुशी में हरियाणा की साध-संगत आज 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सफाई महा अभियान चलाएगी। सफाई महा अभियान का शुभारंभ पूज्य गुरु जी सुबह दस बजे शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा, जिला बागपत (यूपी) से करेंगे।
जानकारी अनुसार पूज्य गुरु जी रविवार सायं यूट्यूब पर आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से देश-विदेश की साध-संगत से लाइव रूबरू हुए, इस दौरान हरियाणा के सेवादारों ने पूज्य गुरु जी से विनती की कि हरियाणा की साध-संगत पावन अवतार माह की खुशी में पूरे राज्य में सफाई महा अभियान चलाना चाहती है। सेवादारों ने पूज्य गुरु जी से विनती की कि आपजी इस सफाई अभियान का शुभारंभ अपने कर कमलों से करें। सेवादारों की विनती की स्वीकार करते हुए पूज्य गुरु जी ने इस सफाई अभियान में भाग लेने वाले सेवादारों को अपने आशीर्वाद से नवाजा।
आपजी ने फरमाया कि हम बेपरवाह शाह सतनाम, शाह मस्तान दाता रहबर से ये दुआएं जरूर करेंगे कि मालिक ये जो सफाई कर रहे हैं, इससे रोग भाग भाग जाते हैं, सबके घरों में खुशियां आती हैं, जो भी सेवादार सफाई के लिए वहां पहुंचे, हे मेरे मालिक! हे मेरे एमएसजी दाता रहबर! अरबों-खरबों गुणा उन्हें खुशियों से मालामाल कर देना, कोई कमी नहीं आने देना।
सफाई महाअभियान को लेकर सरसा, फतेहाबाद, जीन्द, हिसार, भिवानी, कैथल, पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह-मेवात सहित सभी जिलों में साध-संगत ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।