21.2.23 के ऑनलाइन गुरुकुल सत्संग में पूज्य गुरु जी ने अनेक समस्याओं का बताया निदान
स्वयं के अनुभव साँझा कर दिया अनोखा ज्ञान।
सर्वाइकल की समस्या से बचने का आसान तरीका बताया
चारपाई या बैड पर सीधे लेट जाएं कमर का थोड़ा हिस्सा व हाथों को नीचे लटकाएं
आधा मिनट से शुरू कर 1 मिनट तक जाएं
दिन में 3, 4 बार ये अभ्यास कर लाभ उठाएं।
आज के समय में रिश्ते रहे हैं टूट
संयुक्त परिवारों की परम्परा रही है छूट।
अहंकार व असहनशीलता, धन दौलत, जमीन जायदाद
को बताया इसका प्रमुख कारण,
दूसरों की गलत बातों में आने या छोटी छोटी बातें भी बन जाती हैं इसका कारण,
इन बुराइयों से दूर रहकर रामनाम से जुड़ना संयुक्त परिवार परम्परा का है प्रमुख साधन।
संयुक्त परिवार होने पर सेवा व घर के काज मिलजुल कर हो जाते,
हाली, पाली व रखवाली की अपनी अपनी ड्यूटी परिवारजन निभाते।
आत्म हत्या करने वाले को पूज्य गुरूजी ने महापापी बताया
क़र्ज़, गृह क्लेश, असफलता, शक, घाटा पड जाना आदि को मुख्य कारण बताया।
माँ बाप को भी पढ़ाई आदि से बच्चों पर अधिक दबाव न बनाने को समझाया
उनके फ्रेंड्स टॉक बनने व उनसे खुलकर सारी बाते करने का राज समझाया।
इन सब समस्याओं पर पार पाना, रामनाम ही है अनमोल खजाना।
बृजेश कुमार इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक, रूडकी (हरिद्वार)
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।