हिसार (सच कहूँ/सरदाना)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां बुधवार को विदेशों सहित देश के कोने-कोने में बने डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न आश्रमों, नामचर्चाघरों में बैठी साध-संगत से शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा उत्तर प्रदेश से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रूबरू हुए और साध-संगत को अपना पावन आशीर्वाद दिया। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने गुरुमंत्रा के बारे में बताते हुए कहा कि गुरुमंत्रा पुरातन शब्द है।
लगभग करीब 12 हजार साल पुरानी बने पाक-पवित्र वेद को हमने हमने पढ़ा है। लेकिन गुुरूमंत्रा तो उससे भी पुरातन है। इसलिए पुरातन शब्द यानि गुरुमंत्रा की सबसे पहले व्याख्या करना चाहते है। वहीं राजगढ़ रोड पर स्थित चौधरी रिसोर्ट में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत को दर्शनों से निहाल किया। पूज्य गुरु जी स्क्रीन के माध्यम से बरनावा आश्रम उत्तर प्रदेश से यूट्यूब पर लाइव होकर साध-संगत को लगातार खुशियां दे रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।