भारी संख्या में पार्षदों सहित गणमान्य व्यक्ति पहुंचे, अनेक संस्थाओं द्वारा सौंपा गया अवार्ड
टोहाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण)। टोहाना के रतिया रोड पर स्थित अनाज मंडी में आयोजित ऑनलाइन गुरुकुल कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते सड़क के दोनों और जाम भी लग गए। कार्यक्रम में जहां आसपास व दूर दराज से भारी संख्या में साध-संगत पहुंची। वहीं क्षेत्र के पार्षद, सरपंच उम्मीदवार भी भारी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम के लिए बड़े-बड़े तीन पंडाल बनाए गए थे जो छोटे पड़ गए। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया हुआ था। वहीं सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई, लेकिन डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू तरीके से चलाया गया। कार्यक्रम में हरियाणवी संस्कृति से ओत प्रोत विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जो मंत्रमुग्ध कर देने वाला था। हरियाणवी पगड़ी व कुर्ते-पजामे में सजे कलाकार बहुत ही शानदार प्रस्तुति दे रहे थे।
यह भी पढ़ें:– सामाजिक संस्थाओं और उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पूज्य गुरू जी को दिया सम्मान
इस दौरान हजारों नए लोगों ने पूज्य गुरु जी से नशों को छोड़ने का प्रण लिया व गुरुमंत्र लिया। आॅनलाइन गुरुकुल कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग पहुंचे थे। शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा पूज्य गुरु जी के नाम दिए गए अवार्ड को डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवारों को सौंप दिया। सभी ने पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद साध-संगत व उपस्थित लोगों को लंगर भी खिलाया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।