पूज्य गुरुजी से ऑनलाइन रुबरू होकर गदगद हुई साध-संगत
- ऑनलाइन गुरुकुल : केसरगढ़ पैलेस में उमड़ी साध-संगत
टिब्बी (सच कहूँ न्यूज)। सभी समाज एक प्लेटफार्म पर आएंगे, तभी नशे जैसी गंदी बुराइयों को समाज से निकाल पाएंगे। यह अनमोल वचन डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शुक्रवार को टिब्बी के केसरगढ़ पैलेस में आयोजित आॅनलाइन गुरुकुल के तहत व रुहानी सत्संग के दौरान साध-संगत से संवाद करते हुए फरमाए। पूज्य गुरुजी ने कहा कि वर्तमान में नशा समाज को खोखला कर रहा है। नशे जैसा दानव जो आज हमारे छोटे-छोटे बच्चों को बर्बाद करने पर तुला हुआ है। डस्ट कैम्पेन के तहत सभी को मिलकर समाज से इस नशे को भगाना है। साध-संगत ने हाथ उठाकर नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की शपथ ली। सत्संग के दौरान डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने बताया कि टिब्बी इलाके का एक युवक जो हर रोज छह-सात हजार रुपए का चिट्टा पीने का आदी था।
यह भी पढ़ें:– संसार का सबसे प्यारा भजन, एक बार सुनोगे तो सुनते ही रह जाओगे
जैसे ही पूज्य गुरुजी का शब्द आया जागो दुनिया उसी दिन से रो-रो कर प्रण लिया किया कि आज के बाद नशा नहीं करुंगा और बिल्कुल भी नहीं किया। इस पर गुरुजी ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए शाबाशी देते हुए कहा कि खाना खाना, शरीर मजबूत हो जाएगा। ऐसे नौजवानों पर हमें गर्व है। संगरिया ब्लॉक से रणवीर इन्सां ने पूज्य गुरुजी से संवाद करते हुए संगरिया विधानसभा में आॅनलाइन रुहानी सत्संग के दौरान पधारने पर समूह साध-संगत की ओर से धन्यवाद दिया। टिब्बी ब्लाक से आंचल इन्सां ने पूज्य गुरुजी से संवाद करते हुए धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा लगाया और चिनी के खिलौने व गुड़ की पिन्नियां कबूल करवाई।
संगरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की जिला उपाध्यक्ष गुलाब सींवर ने पूज्य गुरुजी से संवाद करते हुए कहा कि वर्तमान में नशा आग की तरह फैलता जा रहा है। नशे के खिलाफ हम भी आपके साथ लगे हुए हैं। आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है। कहते हैं कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर देश चलता है। हमारी जवानी नशे की ओर चल पड़ी है। इसलिए आपजी के साथ चलकर इस नशे को जड़ से मिटाना चाहते हैं। रुहानी सत्संग में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया, टिब्बी, सिलवाला खुर्द, भगवानपुरा, हनुमानगढ़ ब्लॉक से बड़ी तादाद में साध संगत ने शिरकत की। सत्संग के पश्चात साध-संगत ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
रुहानी सत्संग के दौरान सेवादारों ने आकर्षक राजस्थानी वेशभूषा के साथ राजस्थानी अंदाज में पूज्य गुरुजी का स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, वृक्ष मित्र साहबराम बिश्नोई, टिब्बी नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि कुलवंत सिंह सुथार, वाइस चेयरमैन एडवोकेट विरेन्द्र सिंह राठौड़, कांग्रेस नेता सुधीर गोदारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रुपचंद शर्मा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जसविंद्र सिंह बांदर, ध्यानचंद अग्रवाल, 45 मैंबर रणजीत सिंह, सुमन कामरा, सोहनलाल पटवारी, हरीश कुमार, लाभसिंह, प्रगट सिंह, गोपाल सिंह, हरचरण सिंह, 25 मैंबर हैप्पी इन्सां, महावीर प्रसाद, मेजर सिंह सहित बड़ी तादाद में साध-संगत और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।