शिक्षा मॉटिवेटर Saint Dr. MSG ने विद्यार्थी वर्ग को बताए आत्मबल बढ़ाने के टिप्स
सीकर (सच कहूँ न्यूज)। शिक्षा मोटीवेटर डॉक्टर एमएसजी आज शहर के आधा दर्जन शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों सहित कोटा के विद्यार्थियों से आॅनलाइन रूबरू हुए। डॉक्टर एमएसजी ने विद्यार्थियों को आत्मबल बढ़ाने के टिप्स बताएं व उनकी जिज्ञासा को शांत किया। डॉक्टर एमएसजी ने बताया कि शिक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मबल महती आवश्यकता है और आत्मबल किसी दवा की दुकान से नहीं मिलता इसके लिए विद्यार्थी को प्रणायाम के माध्यम से रामनाम का जाप करना पड़ता है जिससे आत्मबल जागृत होता है। डॉक्टर एमएसजी ने दिमाग के प्रयोग को अधिक करने के लिए धीरे-धीरे अभ्यास करने पर बल दिया और कठिन सवालों के मौखिक अभ्यास करने के साथ-साथ पुरातन समय में बड़े बुजुर्गों द्वारा पूछे जाने वाले कहावतों का हल करने की बात कही। शिक्षा मोटीवेटर डॉक्टर एमएसजी ने विद्यार्थियों को स्टेमिना बढ़ाने के विशेष टिप्स बताएं बताते हुए कहा कि स्टेमिना बढ़ाने के लिए राम नाम के साथ खिलाड़ी को सोयाबीन पनीर व छाछ का प्रयोग करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:– साध-संगत ने लिया बहुत बड़ा प्रण, आप भी सुनिये
इन प्रोटीन युक्त चीजों के प्रयोग के संबंध में विद्यार्थी के सवाल पर शिक्षा मोटीवेटर ने कहा कि सोयाबीन महिला खिलाड़ी व्यायाम के साथ रोजाना ले सकती हैं वही पुरुष खिलाड़ी को सप्ताह में दो-तीन दिन सोयाबीन का प्रयोग करना चाहिए इसी प्रकार पनीर प्रोटीन की महती आवश्यकता को पूर्ति करता है लेकिन पनीर के पानी को फेंकने की बजाय उसका सेवन करना चाहिए क्योंकि प्रोटीन की मात्रा उसी पानी में होती है। वर्तमान में प्रोटीन के लिए वेज प्रोटीन को पुरातन छात्र से बनना बताते हुए उन्होंने कहा कि घर में बनी छाछ में मक्खन के टुकड़ों का प्रयोग करना चाहिए इसी को ही वर्तमान में विदेशी बाजारों में वेज प्रोटीन के नाम से बेचा जा रहा है। इसके साथ ही खिलाड़ी को योग की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। विद्यार्थियों के पढ़ाई में ध्यान नहीं जमने के सवाल पर डॉक्टर एमएसजी ने कहा कि कि आधुनिक समय में बच्चे मोबाइल के साथ चिप से गए हैं जिसके चलते उन्हें पढ़ा हुआ याद किया हुआ कुछ याद नहीं रहता इसलिए विद्यार्थी को मोबाइल का जरूरत के अनुसार ही प्रयोग करना चाहिए और सोशल मीडिया से संपर्क करने की एक समय सीमा निश्चित होनी चाहिए। विद्यार्थियों द्वारा देश में धर्म के नाम पर मचे कोहराम के प्रश्न पर डा एमएसजी ने विद्यार्थियों को बताया कि हमारे देश में कुछ ऐसी संस्कृति भी आई जिन्होंने हमारी संस्कृति को खत्म करने की कोशिश की।
लेकिन यह सच है कि जो धर्म होता है वह ऐसी चट्टान होता है जिसे ना बादल, ना धूप, ना तूफान ना हिला सकता था, ना हिला सका है और ना ही कभी हिला सकेगा। हालांकि धर्म को मानने वाले बदल जाते है, यह हकीकत है। कई लोग धर्म का दिखावा करते हैं, ढोंग करते हैं। अगर कोई सच्चे दिल से धर्म को मानता है तो पता चलता है कि धर्म तो जोडने का नाम है, तोडने का नाम नहीं। धर्म इंसान को इंसान से, इंसान को भगवान से और इंसान को सृष्टि से जोड़ने का काम करते हैं। यह है हमारा धर्म। तोड़ना तो धर्म में कहीं भी लिखा ही नहीं है। हमने सभी धर्मों पर रिसर्च कर ली है और उनमें तोड़ना शब्द कहीं भी नहीं लिखा है।
मैरिज गार्डन में भी लाभान्वित हुए लोग
गोकुलपुरा बाईपास पर स्थित एक्वा फन मैरिज गार्डन में भी हजारों लोग इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए। आम जन ने अपने जीवन काल में काम आने वाले अनेक टिप्स प्राप्त किए। डॉक्टर एमएसजी ने अनेक व्यक्तियों की समस्याओं का निदान करते हुए उनके सवालों के मौके पर जवाब दिए। उन्होंने हजारों लोगों से आह्वान किया कि इंसान धर्म की सुने और जो धर्मों में लिखा गया है उसको जरूर माने। लोग कहते हैं कि मैं धर्म का नुमाइंदा हूँ, यह अच्छी बात है। लेकिन क्या वह धर्म को मानता भी है, कभी उसे यह भी देख लेना चाहिए। हालांकि वह धर्म का पहनावा पहनता है तथा सरनेम भी लगाता है धर्म का। लेकिन क्या वह धर्म की बात को मानता है। आजकल लोग में मुंह में सिगरेट रखते है और शराब भी पीते है, ऐसा करने की किसी भी धर्म में शिक्षा नहीं दी गई है। आज इंसान धर्मों को मानता नहीं, बल्कि उनको बदनाम कर रहा है। नशा करने की किसी भी धर्म में इजाजत ही नहीं है, फिर क्यूं लोग ऐसे बुरे कर्म कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि धर्म को मानकर देखो, धर्म पर चलकर देखो, इस पल धर्म को मान लो तो अगले पल इस धरती पर राम की चर्चा होने लगेगी और प्यार मोहब्बत की गंगा बहने लगेगी। सभी लोग अपने अपने धर्म को मान लो, सभी धर्म एक ही हैं। धर्म को बदलने में कुछ नहीं पड़ा, इसलिए इंसान को धर्म नहीं बल्कि अपनी सोच को बदलना चाहिए। आज चंद पैसे के लिए इंसान एक-दूसरे के पीछे भाग खड़े होते है और अपने वंश को झूठला देते है, यह सब गलत है। यहां रामेश्वर लाल, बंशीधर, घनश्याम दास, ओम प्रकाश, रोहित, राज दीपक सहित कई लोग मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।