‘नशा व टैंशन इन्सान को उभरने नहीं देते’

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने युवाओं में नशावृत्ति पर जताई चिंता

बरनावा। (सच कहूँ न्यूज) सच्चे दाता रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शनिवार को शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग में नशे में डूबती जवानी पर गंभीर चिंता व्यक्त की। आपजी ने फरमाया कि नशे के चलते जवानी और तंदुरुस्ती दोनों खत्म हो रही हैं। इंसान नशे में डूब कर टैंशन में पड़ जाता है और टेंशन उसे उभरने नहीं देती। इसलिए कभी भी किसी को नशा नहीं करना चाहिए।

पूज्य गुरु जी ने कहा कि धर्म कहते हैं कि भगवान से सदा स्वस्थ काया मांगनी चाहिए। लेकिन इंसान ने तो भगवान को अलग कर रखा है और नशा करके अपनी काया को आग लगाए हुए हैं। पूज्य गुुरु जी ने फरमाया कि नशा करने से खुशी तब तक आती है जब तक शरीर चल रहा है, जब शरीर चलना बंद हो जाता है तो सब खुशियां बंद हो जाती हैं। पूज्य गुरु जी ने युवाओं से आह्वान किया कि कभी भी कोई नशा न करें। क्योंकि नशा उन्हें बर्बाद कर देगा।

गुरुमंत्र ही ऐसी दवाई है जो नशा छुड़वा सकती है

पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि गुरुमंत्र ही एक ऐसी दवाई है जो नशे को छुड़वा देती है। हमारा मकसद लोगों का नशा छुड़वाकर अपने शिष्यों की संख्या बढ़ाना नहीं है। बल्कि हम तो सिर्फ फकीर बनकर और चौकीदार बनकर ही लोगों की सेवा करते रहनी है और देश को नशा मुक्त बनाना है। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि लोगों की बुराइयां छुड़ाने के लिए ही सत्संग करते हैं और लोगों को समझाते हैं। अपने शरीर से प्यारी कोई चीज नहीं हो सकती, क्योंकि अगर शरीर तंदुरुस्त होता है तो पतझड़ में भी बहार नजर आती है और अगर शरीर बीमार पड़ गया तो बहार में भी पतझड़ लगने लगती है।

इसलिए इंसान क्यों अपने शरीर को पतझड़ बनाने पर तुला हुआ है, क्यों नहीं बहार रखना चाहता। पूज्य गुरु जी ने कहा कि इंसान अपने शरीर का खुद घात कर रहा है। वहीं रूहानी सत्संग के दौरान पूज्य गुरु जी ने परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार महीने की साध-संगत को बधाई देते हुए कहा कि अवतार महीने के हर दिन साध-संगत कुछ न कुछ बुराई छोड़ती रहे और कुछ न कुछ अच्छाई ग्रहण करने का प्रण लेते रहे। यही मालिक से दुआ है और मालिक
आपकी झोलियां खुशियों से भरता रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।