पानीपत में बजा Saint Dr. MSG का डंका

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने पानीपत की साध-संगत से रूबरू हुए। पूज्य गुरु जी ने साध-संगत से हालचाल पूछा। इस दौरान भारी तादाद में साध-संगत पंडाल में उपस्थित थी। पूज्य गुरु जी के दर्शन कर साध-संगत खुशी से फूली नहीं समा रही थी। इससे पहले पूज्य गुरु जी ने रूहानी सत्संग फरमाया और नए जीवों को नाम की दीक्षा दी।

आपको बता दें कि पूज्य गुरु जी हर रोज रूहानी सत्संग के माध्यम से नए जीवों का नशा छुड़ा रहे हैं और भक्ति के मार्ग से जोड़ रहे हैं। इस मौके पर मेयर अवनीत कौर, ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा, सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट, डिप्टी मेयर रविन्द्र फुले, प्रदेश अध्यक्ष ग्रंथ विभाग देवेंद्र दत्ता, मंडल अध्यक्ष सुनील कसंल, 16 पार्षद, सरपंच, उद्योगपति विनोद खंडेलवाल, रोहतास डाबरा,दीपक बजाज गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पूज्य गुरु जी की रहमत से एक प्रेमी की किडनी हुई ठीक

आॅनलाइन प्रोग्राम में जब पूज्य गुरु जी पानीपत की संगत से रूबरू हो रहे थे तभी एक सज्जन ने बताया कि ब्लॉक काबडी (पानीपत) निवासी संजीव इन्सां जिनकी दोनों किडनी खराब हो गई थी और आप जी से प्रसाद लिया, आशीर्वाद लिया, आज बिल्कुल वे स्वस्थ है।

पार्षद अंजली शर्मा ने पानीपत में सफाई अभियान चलाने के लिए गुरुजी से आग्रह किया उन्होंने कहा कि नगर निगम पानीपत साफ करने की कोशिश कर रहा है लेकिन पानीपत साफ नहीं हो पा रहा इसके लिए डेरे की संगत के सहयोग की जरूरत है

उद्योगपति विनोद खंडेलवाल ने गुरु जी द्वारा चलाई गई नशा मुक्ति मुहिम के लिए गुरुजी का धन्यवाद किया और कहा कि पानीपत की इंडस्ट्री एरिया में इस मुहिम की काफी ज्यादा जरूरत थी आपने यह मुहिम चलाकर पानीपत की इंडस्ट्री पर बहुत बड़ा उपकार किया है उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

छाया – सोनू इन्सां

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।