-आनलाइन गुरुकुल के माध्यम से उड़ीसा के
जिला सोनपुर की साध-संगत से रूबरू हुए पूज्य गुरु जी
बेव डेस्क/विजय शर्मा
सोनपुर। शनिवार को उड़ीसा के जिला सोनपुर की साध-संगत आनलाइन गुरुकुल के माध्यम से पूज्य गुरु जी से रूबरू हुई। इस दौरान समस्त साध-संगत पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने खूब प्यार व आशीर्वाद लुटाया। उत्तर प्रदेश के जिला बागपत स्थित शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से आनलाइन गुरुकुल के माध्यम से जुड़ी मध्यप्रदेश की समस्त साध-संगत रूहानी दर्शन कर निहाल हुई।
ये भी पढ़ें:-Madhya Pradesh | सेवादार ने फूलों में उतार दिया, रूहानी नूर
इस दौरान साध-संगत ने अपनी भावनाओं को शब्दों में लिखकर इजहार किया। साध-संगत ने लिखा ‘‘नारियल के पेड़ हैं ऊंचे-ऊंचे, आपकी याद हमें आपनी और खीचें’’ इसके साथ ही ‘‘प्यारे सतगुरु आ जा सोनपुर में, रहमतों का का समुद्र लूटा जा’’ और ‘‘चाहे कुछ भी करें यत्न वापिस तुमे ले जाएंगे’’। ये पढ़कर पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि बेटा! हम तो सारे यत्न लगा रहे हैं आप सब को रामजी से मिलाएं, सारी बुराईया छुड़वाएं।
सोनपुर से बंटू इन्सां ने आप जी की रहमतों का किया शुक्राना
आनलाइन कार्यक्रम के दौरान सोनपुर से बंटू इन्सां ने पूज्य गुरु जी से बात करते हुए कहा कि गुरु जी, 2015 में जब आप भुवनेश्वर आए थे, हमारा सरा परिवार आपके दर्शन करने के लिए आया था, और पीछे से हमारे घर में चोरी हो गई, मुझे बहुत खराब लगा, लेकिन जब सुमिरन शुरू किया तो आपके आशीर्वाद से हमें सबकुछ मिल गया। राईस मिल बन गई, उसके बाद 2019 में सोने की शॉप बनी, पिता जी आपके आशीर्वाद से बहुत कुछ मिला है। जिस पर आप जी ने फरमाया कि बेटा आर्शीवाद, मालिक ने आपकी सुन ली, थोड़ी से चीज गई और बहुत कुछ आ गया। ये रहमत उस राम की। जिसने कृपा कर दी।
जब पूज्य गुरु जी ने देखा 25 किलो का बूंदी का लड्डू
आनलाइन गुरकुल के माध्यम से आप जी ने जब साध-संगत द्वारा बनाया गया 25 किलो का बूंदी का लड्डू देखा तो फरमाया कि बेटा ये लड्डू है, तो इधर वाले लड्डू को क्या कहेंगे। तो हम इसका नाम ‘लड्डू सिंह’ रखते हैं,
ये इतना बड़ा है कि त सारा परिवार क्या, कई परिवार बैठकर भी खा सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।