सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Air Force Agniveer Recruitment: अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 जनवरी 2025 तक होंगे। इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही वेबसाइट पर लॉग इन कर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Agniveer Recruitment
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि 12वीं उत्तीर्ण अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उम्मीदवार जिनका जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो, इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए अथवा 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स अथवा 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना आवश्यक है।
साइंस स्ट्रीम के अलावा, अन्य संकाय के कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी डिटेल्स में शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के लिए पोर्टल पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। साथ ही, योग्यता संबंधित अन्य जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। Agniveer Recruitment
यह भी पढ़ें:– Bathinda News: जमीनी विवाद में व्यक्ति ने भाई-भाभी को उतारा मौत के घाट