अब तक 16201 के करीब हो चुकी हैं आॅनलाईन रजिस्ट्रियां
चंडीगढ़ (ब्यूरो)। पंजाब राजस्व विभाग की क्लाउड -बेसड एन.जी.डी.आर.एस (नैशनल जैनरिक डाक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम) अॉनलाईन जायदाद रजिस्ट्रेशन प्रणाली के तहत नवंबर 2017 से शुरू हुए पायलट प्रोजैक्ट से अब तक 16201 के करीब आॅनलाईन रजिस्ट्रियां हो चुकी हैं। इस प्रोजैक्ट का जायजा लेते हुये वित्तीय आयुक्त ( राजस्व) विन्नी महाजन ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार जायदाद रजिस्ट्रेशन की पारदर्शी और सरल प्रणाली प्रदान करना चाहती है जिसके तहत एन.जी.डी.आर.एस के पोर्टल पर आॅनलाईन जायदाद रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया राज्य के आठ जिलों एस.ए.एस नगर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, कपूरथला, फरीदकोट,पठानकोट,पटियाला और बठिंडा के साथ-साथ तहसील स्तर पर मोगा और उप-तहसील स्तर पर आदमपुर में कामयाबी के साथ चल रही है। महाजन ने बताया कि इस नयी प्रणाली के शुरू होने के बाद एस.ए.एस नगर में अब तक कुल 8279 आॅनलाईन जायदाद रजिस्ट्रेशनें हो चुकी हैं।
जबकि फतेहगढ़ साहिब में 1078,रूपनगर में 793, कपूरथला में 1529, फरीदकोट में 1175, मोगा में 2242 और आदमपुर में 830 आॅनलाईन रजिस्टरियाँ की गई। दो दिन पहले बठिंडा जिले में शुरू की गई इस प्रणाली के तहत 55 और पटियाला में 19 आॅनलाईन जायदाद रजिस्ट्रेशन की गई। उन्होंने बताया कि मैनुअल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के स्थान पर आॅनलाईन जायदाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अपनाना लगभग आसान है। लोगों का भरोसा इसमें बढ़ता जा रहा है और जल्दी ही यह प्रणाली शेष जिलों में भी शुरू हो जायेगी।