वीएसपी कॉलेज में ऑनलाइन कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। रविवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति-4.0 के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा कॉलेज की आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ एवं रेंजर्स प्रकोष्ठ के सहयोग से महिला शिक्षा एवं सुरक्षा विषयक ऑनलाइन स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। Kairana News
कार्यक्रम का संयोजन एवं तकनीकी संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली ने किया।निर्णायक मंडल के रूप में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रीनू तथा रेंजर्स प्रभारी डॉ. नीतू त्यागी ने अपना सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभावशाली तरीके से अपनी स्वरचित कविताओं का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण किया गया। अपूर्वी गर्ग ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ विषय पर कविता पाठ किया। वहीं, खुशी शर्मा ने ‘शिक्षा के पंखों से उड़कर, छू लूं सपनों का संसार’ स्वरचित पंक्तियों से निर्णायक मंडल के सदस्यों का मन छू लिया।
इशिका जैन ने ‘आया समय उठो तुम नारी युग निर्माण तुम्हें करना है’ पंक्तियों के माध्यम से आधी आबादी की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। आकृति चौहान ने ‘आसान होता है क्या, एक नारी होना’ पंक्तियों के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के मार्ग में आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला और अपने शब्दों के माध्यम से नारी की पीड़ा को व्यक्त किया। नाजिया ने ‘हम भारत की बेटियां महान, लेकर चली शिक्षा अभियान’ पंक्तियों के माध्यम से शिक्षा अभियान में बेटियों की भूमिका को रेखांकित किया। Kairana News
मो. खालिद ने ‘बेटियों के हाथों में बेलन नहीं, कलम होनी चाहिए’ पंक्तियों के माध्यम से महिलाओं के उत्थान में शिक्षा के महत्व को पंक्तियों के माध्यम से संजोकर प्रस्तुत किया। इसके अलावा शीरीन तौफीक, अंजली शर्मा, हिमानी ने महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों को अपनी कविता के माध्यम से निर्णायक मंडल और श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। डॉ. नीतू त्यागी ने ‘दहलीज़् पर दिया है जो वो नारी की देन है, आंगन में फूल खिला है वो नारी की देन है, बचपन में रेत में बनाये थे घरोंदे, घर की जो कल्पना है वो नारी की देन है’ पंक्तियों के माध्यम से परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं के महत्व को इंगित किया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार