ऑनलाइन धोखाधड़ी कर छात्रा के खाते से निकाले रुपए

Fraud

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। अर्बन एस्टेट थाना के अंतर्गत एक छात्रा से आॅनलाइन धोखाधड़ी कर उसके खाते से रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सेक्टर दो-तीन पार्ट निवासी छात्रा टीना ने बताया कि 12 जनवरी को उसने बैक के टोल फ्री नंबर पर काल करके अपने खाते के बारे में जानकारी बारे पूछा था।

उसके बाद एक युवक का फोन आया और उसके खाते से तीन बार में 20500 रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद छात्रा बैक पहुंची और इस बारे में पता किया। छात्रा ने बताया कि बैक कापी पूरी होने पर पता चला कि सोनू पुत्र सतपाल के खाते में पैसे गए है। पुलिस ने इस संबंध में टीना की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।