5 सालों में प्रदेश के सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प: महिपाल ढांडा

Panipat News
Panipat News: 5 सालों में प्रदेश के सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प: महिपाल ढांडा

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से प्रतिभाओं को मिलेंगे रोजगार के बेहतरीन अवसर

पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। Panipat News: राजनीति के मायने बदलने के लिए कड़ी तपस्या करनी पड़ती है। मैं वही कर रहा हूं। मैं न तो गलत कार्य करूंगा न ही गलत कार्य करने वालों की सपोर्ट करुंगा। मेरी नजर में जन सेवा ही राष्ट्र सेवा है, इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरतूंगा। प्रदेश में आगामी 5 साल में सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करवा दिया जाएगा। ये उद्गार शिक्षा, पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने रविवार को पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 10 गांवों के धन्यवादी दौरे के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने हलके की जनता का आह्वान किया कि वो अपने बच्चों को पढ़ाएं व इस योग्य बनाएं कि देश सेवा में उनका भी योगदान रहे। Panipat News

मंत्री ने कहा कि हरियाणा विकास की 100% गारंटी के साथ आगे बढ़ रहा हूं। मुझे इसमें जन सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी। मंत्री ने कहा कि गांव का विकास शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करना व इसकी दिशा व दशा बदलना उनकी प्राथमिकता का बड़ा हिस्सा है। मेरा पूरा जीवन ग्रामीणों के लिए समर्पित है, इसी पगडंडी पर चलकर लोगों की सेवा कर रहा हूं। सिस्टम को दुरुस्त करने में समय लगेगा लेकिन इसमें अंत समय में परिणाम बहुत अच्छे आएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराएं अच्छे परिणाम की गारंटी सरकार की है। मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति हरियाणा में लागू की जाएगी। Panipat News

यह भी पढ़ें:– Fire: ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here