HP High Court Recruitment: हिमाचल हाईकोर्ट में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, इतने पदों पर होगी भर्ती!

HP High Court Recruitment

Himachal Pradesh High Court Recruitment 2024: भरे जाएंगे 187 पद

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में विभिन्न श्रेणियों के 187 पद भरे जा रहे हैं। जिसके लिए 30 नवंबर से आॅनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई है। ऐसे में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवा तय की गई अवधि तक आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए इस संबंध में अभ्यर्थी अधिसूचना को भी देख सकते हैं। HP High Court Recruitment

आवेदन के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। जिसमें अनारक्षित और इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन वर्ग में आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 45 के बीच होनी चाहिए। इसी तरह से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग में आवेदनकर्ता की आयु 18 से 50 के बीच तय की गई है। इसके अलावा सरकारी नौकरी में सेवारत वर्ग में आवेदनकर्ता की आयु 18 से 50 निर्धारित की गई है। Himachal Pradesh News

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में विभिन्न श्रेणियों के कुल 187 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें सबसे अधिक क्लर्क के 63 पद भरे जाएंगे। जिसमें 49 पद नियमित और 14 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इसी तरह से स्टेनोग्राफर के कुल 52 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें 22 पद रेगुलर और 30 पद अनुबंध पर भरे जाएंगे। इसके अलावा के ड्राइवर के कुल छह पद रेगुलर तौर पर भरे जाने हैं। वहीं, 66 पद प्यून के भरे जाएंगे। इसमें 64 पद रेगुलर और दो पद डेली वेजेस पर भरे जाएंगे। HP High Court Recruitment

LPG Cylinder Price Hike: महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, इतनी बढ़ गई कीमतें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here